छात्र संजीत मण्डल प्रथम तो द्बितीय पर अजय

0
416

पूरनपुर (कैनविज टाइम्स ब्यूरो ) – घुँघचिहाई मे कन्या पाठशाला में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि घुँघचिहाई चैकी इंचार्ज व ग्राम प्रधान पति रहे। जिन्होने प्रतियोगिता के दौॅरान झंडी दिखाकर शुभारंभ किया । प्रतियोगिता में 5० मीटर 1०० मीटर 2०० मीटर 4०० मीटर रेस व कबड्डी खो खो ऊंची कूद 5० मीटर की रेस का आयोजन किया गया। जिसमें ं प्रथम स्थान संजीत मंडल स्कूल प्राथमिक विद्यालय माधोपुर खुर्द रहे ,द्बितीय स्थान पर अजय अजीतपुर बिल्हा निवासी रहे, 5० मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से लक्ष्मी साह स्कूल चंदुइया प्रथम स्थान पर रही, द्बितीय स्थान रहा अंजली निवासी अजीतपुर बिल्हा ,बालिका वर्ग लक्ष्मी साह चंदिया प्रथम स्थान रहा द्बितीय स्थान चांदनी प्राथमिक विद्यालय मदारपुर 1०० मीटर बालक वर्ग में शंकर राय चंदिया प्रथम स्थान रहा। गोपाल मंडल माधवपुर खास द्बितीय स्थान रहा ।

2०० मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग से लक्ष्मी साह चंदिया प्रथम स्थान रहा नंदिनी प्रजापति माधवपुर द्बितीय स्थान रहा 2०० मीटर बालक वर्ग संजीव मंडल माधवपुर खुर्द प्रथम स्थान रहा । देवाशीष शुक्ला मदारपुर स्कूल का छात्र द्बितीय स्थान रहा। खो खो में प्राथमिक स्तरीय बालिका वर्ग राखी एंड पार्टी अजीतपुर बिल्हा दीपिका एंड पार्टी प्राथमिक विद्यालय उदारहा के बीच खो खो का फाइनल होना बाकी है । 4०० मीटर बालक पर विशाल गोपालपुर प्रथम स्थान संजीत मंडल माधवपुर खोल द्बितीय स्थान 4०० मीटर बालिका वर्ग अंजली अजीतपुर बिल्हा लक्ष्मी उद्रहा 1०० मीटर उच्च प्राथमिक विद्यालय घुँघचिहाई सविता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्बितीय स्थान नेहा मंडल चंदिया 1०० मीटर उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग समीर चंदिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मुकेश गोपालपुर दूसरे स्थान पर रहे 4०० मीटर बालिका वर्ग उच्च प्राथमिक विद्यालय स्नेहा गायन चंदिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया आरती उच्च प्राथमिक विद्यालय घुँघचिहाई द्बितीय स्थान प्राप्त किया 4०० मीटर बाल अकबर उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रदीप गोपालपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया राहुल सिमरिया अजीतपुर विला दूसरे स्थान पर रहे कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय चंदिया और मदारपुर के बीच फाइनल में खेला गया जिसमें चंदिया को 2 पॉइंट से जीती।

कार्यक्रम का आयोजन घुँघचिहाई संकुल प्रभारी रवी कांत शुक्ला अनुपम शुक्ला सर्वेश गंगवार विक्की सोनकर वेद प्रकाश नरेंद्र विनीत पाल अनिल गंगवार संतोष कुमार संजीव अग्रवाल सुंदरलाल महेश प्रेम शंकर सुमन चैहान आदि शिक्षक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्र-छात्रों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here