केजीएमयू में आयोजित हुआ दीपावली एंव बाल दिवस उत्सव कार्यक्रम

0
200

केजीएमयू में आयोजित हुआ दीपावली एंव बाल दिवस उत्सव कार्यक्रम

वहाब उद्दीन सिद्दीकी

लखनऊ। केजीएमयू के बाल अस्थि शाल्य चिकित्सा विभाग द्वारा केजीएमयू के शताब्दी फेज़ 2 में गुरुवार को दीपावली एंव बाल दिवस उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बाल अस्थि शाल्य चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह द्वारा किया गया था। इस अवसर पर एक ड्राइंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमे लखनऊ के विभिन्न स्कूलों के बच्चे जैसे सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, एम्मा थॉम्पसन स्कूल, निर्मला कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय, सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज, यूनिटी कॉलेज जैसे विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय दिवाली, मेरा बचपन और कोविड -19 और मेरा प्यारा भारत था । इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने कहा कि बच्चों ने हमे यह संदेश देने की कोशिश की है कि कैसे मिलजुल कर भारतवर्ष के तमाम पर्व, त्यौहार मनाए । उन्होंने कहा कि सभी को चाहिए है कि तेज़ आवाज़ वाले पटाखे न छोड़े जिससे कि वातावरण की बड़ी सेवा हो सके । आगे कहा कि लोगो को शोर वाले पटाकों से बचना चाहिए और ग्रीन पटाखे चलाना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद बच्चों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को चाहिए कि जब भी वो पटाखे चलाये तो वह अपने अभिभावकों को अपने साथ मे रखे जिससे कि वो किसी भी तरह की चोट से बच सकें । इस कार्यक्रम में विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह द्वारा लगभग 25 बच्चों को मिठाई, गुब्बारा, रंग सामग्री, टिफ़िन बॉक्स आदि वितरित की गई । प्रतियोगिता में 9 वर्षीय शिखर दीक्षित, 3 वर्षीय परिधि सिंह और 10 वर्षीय दुआ जहरा पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । सभी बच्चों को अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। नर्सिंग और अन्य कर्मचारियों ने बड़ी उत्सुकता के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम में केजीएमयू के सीएमएस प्रो. शंखवार, प्रो. अजय सिंह, विभागाध्यक्ष, बाल रोग विभाग तथा अन्य गणमान्य, प्रो. अब्बास अली महदी, विभागाध्यक्ष, जैव रसायन विभाग, प्रो. आर. एन. श्रीवास्तव, प्रोफेसर, हड्डी रोग विभाग, प्रो. संतोष कुमार, अधीक्षक, शताब्दी भवन और प्रो. आशीष कुमार, विभागाध्यक्ष, खेल चिकित्सा विभाग मौजूद रहे। इस समारोह को सफल बनाने के लिए गणमान्य व्यक्तियों और कर्मचारियों को डॉ. अजय सिंह द्वारा धन्यवाद देते हुए उत्सव का समापन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here