चुनाव आयोग से आज मिलेगा टीएमसी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल

0
131

कोलकातापश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के 6 महीने के अंदर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कहीं से चुनाव लड़कर जीतना अत्यंत आवश्यक है। इस कारण एक तरफ जहां तृणमूल की ओर से उपचुनाव करवाने की मांग पर जोर दिया जा रहा है तो वहीं भाजपा फिलहाल उपचुनाव नहीं कराना चाह रही है। उपचुनाव जल्द कराने की मांग पर टीएमसी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज फिर चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा। पार्टी की ओर से बताया गया है कि गुरुवार दोपहर 3.30 बजे टीएमसी प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेगा और इसके बाद शाम 4.30 बजे प्रेस कांफ्रेस करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत राय, सुखेंदु शेखर राय, जवाहर सरकार, सजदा अहमद और महुआ मोइत्रा होंगे।प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग को अपने विचारों से अवगत कराने के साथ जल्द उपचुनाव की मांग पर ज्ञापन सौंपेगा।

बता दें कि गत 23 अगस्त को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि राज्य में कोरोना के हालात सामान्य हैं और जल्द से जल्द चुनाव की तारीखों की घोषणा कर देनी चाहिए। दरअसल उपचुनाव ममता बनर्जी के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि नियमानुसार उन्हें पांच नवंबर से पहले राज्य के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करनी होगी। अगर इसके पहले चुनाव संपन्न नहीं हुए तो मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी छोड़ देनी पड़ेगी। भवानीपुर जहां से अमूमन मुख्यमंत्री चुनाव लड़ती रही हैं, वहां से जीत दर्ज करने वाले शोभन देव चट्टोपाध्याय ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है और ममता का यहां से चुनाव लड़ना तय है। इसलिए जल्द से जल्द तृणमूल कांग्रेस यहां उपचुनाव चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here