स्मार्ट सिटी लखनऊ में आवारा पशुओं का आतंक, नगर निगम मौन

0
260

स्मार्ट सिटी लखनऊ में आवारा पशुओं का आतंक, नगर निगम मौन

संवाददाता– वहाब उद्दीन सिद्दीकी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना जहां एक ओर नगर निगम देख रहा है तो वहीं नगर निगम के ही कुछ कर्मचारी अपनी लापरवाही के चलते लखनऊ को की स्मार्ट सिटी बनाने के बजाए इसकी और दुर्दशा लगाने पर लगे हुए । चाहे मामला साफ सफाई का हो या सड़को पर टहलने वाले आवारा पशुओं का हो हर मामले में नगर निगम फिसड्डी नजर आ रहा है । बात करें सड़कों पर टहलने वाले आवारा पशुओं की तो पुराने लखनऊ में अक्सर इन के बड़े बड़े झुंड सड़कों पर घूमते हुए आसानी से नजर आ जाते हैं जिससे की सड़कों पर चलने वाले वाहन सवारों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है तथा इन आवारा पशुओं से टकराकर कई बार वह गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। इन आवारा पशुओं द्वारा गलियों में टहल टहल कर कई बार बुजुर्ग और महिलाओं तथा बच्चों पर भी हमला कर घायल करने की घटनाएं सामने आई है । जोन 6 के अंबरगंज वार्ड और गढ़ी पीर खां वार्ड में इन आवारा पशुओं का झुंड आसानी से देखने को मिल जाएगा, किंतु सड़कों पर टहल कर तांडव मचाने वाले इन आवारा पशुओं पर नगर निगम के संबंधित अधिकारियों का ध्यान नहीं जाता है नगर निगम के संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से आंख बंद किए हुए चैन की बंसी बजाते नजर आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here