सीतापुर डॉ साब मस्त जनता हुई जा रही त्रस्त

0
1151

आवास पर निजी प्रेक्टिस करते हुए डी के गंगवार

कैनविज टाइम्स ब्यूरो – नवनीत दीक्षित

सीतापुर सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग पर करोड़ो अरबो रुपयों का बजट पास होता है ताकि निम्न व मध्यम वर्ग अपना सस्ता इलाज करवा सके पर जमीनी हकीकत आये दिन समाचार पत्रों से ज्ञात होता रहता है इसी क्रम में पिछले दिनों
ज़िलाअस्पताल के वरिष्ठ आर्थोपेडिक डॉक्टर डी के गंगवार जो अपने आवास पर कोविड19 प्रोटोकाल का उलंघन व निजी प्रेक्टिस करते हुए खबर फोटो के साथ कैनविज टाइम्स में छपी थी उस खबर को लेकर कैनविज टाइम्स द्वारा जिला अस्पताल सीएमएस डॉ अनिल अग्रवाल से पूछा गया साथ मे उनके वाट्सएप पर वीडियो व पेपर जिसमे खबर छपी थी दिया गया तो उन्होंने इस मामलों को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने को कहा गया पर हकीकत ये है डॉ साब आज भी निजी प्रेक्टिस धड़ल्ले से करते आ रहे है शायद डॉ साब का रुतबा शासन प्रशासन से अधिक बड़ा हो चुका है या कोई अज्ञात कारण हो सकता हैं सवाल ये उठता है योगी प्रशासन अपने आप को चुस्त दुरुस्त रखते हुए दिन रात जनता के लिए नई नई योजनाएं व तरीके अपना रही हैं पर यहाँ सालों से चली आ रही पुरानी पद्धति अपनाते हुए
प्रशासन ने आंखे बंद कर ली हैं जो हो रहा है उसे ऐसे ही चलने दिया जाए जनता यू ही परेशानियों से जूझती रहे हैं जिलाधिकारी साहब जनता आपसे सिस्टम सुधारने की आशा कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here