ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के लिए जारी किया लुकआउट नोटिस

0
153

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती चली जा रही है। दरअसल, 100 करोड़ की वसूली मामले में आरोप लगने के बाद अब इन्हें प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से लुकआउट नोटिस जारी किया जा चूका है। अब अनिल देशमुख ये देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते है।

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाया था। उन पर पुलिस अधिकारियों के गलत इस्तेमाल, जबरन वसूली करवाना व ट्रांसफर-पोस्टिंग में दखल का भी आरोप है। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।

100 करोड़ की वसूली की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशायल अनिल देशमुख को अब तक पांच बार समन जारी कर चुका है, लेकिन वे एक बार भी ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें राहत देने से इंकार कर दिया था। अब ऐसा बताया जा रहा हैं कि वे जांच से बचने के लिए देश छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

इस जांच के दौरान सीबीआई की रिपोर्ट लीक करने के मामले में सीबीआई के सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। अभिषेक तिवारी ने देशमुख के वकील आनंद डागा से रिश्वत के रूप में आईफोन लिया था। मामला सामने आने के लिए आनंद डागा को भी गिरफ्तार किया गया है। देशमुख की गिरफ्तारी के लिए ईडी कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here