राज्य मंत्री स्वाती सिंह के द्वारा आयोजित किया गया प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

0
207

सरोजनी नगर: समाज का प्रबुद्ध वर्ग ही समाज को सही दिशा दे सकता है। समाज में व्याप्त कुरीतियों, कुप्रथाओं,अनीतियों से समाज को प्रबुद्ध वर्ग ही बचाता है। प्रबुद्ध वर्ग का सही दिशा निर्देशन अगर समाज को मिलता रहे तो फिर समाज की दिशा कभी भटक नहीं सकती, इसी प्रकार बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों द्वारा बनी सरकार के फैसले से हमेशा समाज के साथ-साथ देश एवं प्रदेश तरक्की की राह पर अग्रसर होता है। उपरोक्त बातें शनिवार को इलाके की विधायक व राज्य मंत्री स्वाती सिंह द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित चान्सलर क्लब में शनिवार को राज्य मंत्री स्वाती सिंह द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रधानमंत्री के 71 वे जन्मदिन के प्रेरक अवसर पर 71 संभ्रांत व्यक्तियों का सम्मान समारोह भी किया गया।

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आर्मी, नेवी व एअर फोर्स के सेनानियों, क्षेत्रीय प्रतिष्ठित व समाज सेवी एवं पत्रकारों का सम्मान किया गया। आयोजन की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने व माल्यार्पण करने के साथ की गई। मुख्य अतिथि के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने प्रदेश की जनता के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी रखा मंत्री ने बताया कि किस प्रकार सरकार द्वारा जारी किए गए आयुष्मान कार्ड से लोगों का इलाज हो रहा है, मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए, बिजली के कनेक्शन मुक्त कराए गए, कोरोना कॉल में जब संपूर्ण काम धंधे बंद हो गए थे इस स्थिति में भी लोगों को प्रधानमंत्री मुफ्त अनाज योजना के तहत राशन मुहैया कराया गया, इसके अलावा किसानों को 6000 प्रति वर्ष देने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है।

कार्यक्रम में मौजूद रहे जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी ने भी मौजूद सभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां बताई एवं आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सहित विधायक स्वाति सिंह को पुनः विधानसभा में भारी बहुमत से जीतवाकर भेजने का आह्वान भी किया। अंत में स्वाती सिंह ने मौजूद सेना के रिटायर्ड सेना नायकों को शाल ओढ़ाकर, वरिष्ठ ब्राह्मणों को साल व रामायण एवं पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए सम्मेलन का समापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here