योगी मोदी की योजनाओं को पलीता लगाता सीतापुर का अवैध निर्माण

0
395
योगी मोदी की योजनाओं को पलीता लगाता सीतापुर का अवैध निर्माण
इन दिनों अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर चलाए जाने की चर्चा जोरों पर है। कहा जा रहा है कि जिसने भी सरकारी भूमि पर कब्जा किया है, नक्शे से अलग कुछ बनाया है, उसे तोड़ दिया जाएगा। जब भी इस बारे में पढ़ता हूं -सोचता हूं, तो तमाम तरह के दृश्य आंखों में घूम जाते हैं। वर्षों से देखता हूं कि कभी-कभी अवैध निर्माण गिराने वाले आते हैं।
सीतापुर में अवैध रूप से बन रही इमारतों की संख्या बहुत  हैं। लेकिन कार्रवाई के नाम पर अधिकारी हमेशा खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। जिसके चलते शहर में काफी अवैध इमारते अधिकारियों व उनके कारिंदों की मिलीभगत से खड़ी हो रही है
शहर में अवैध रूप से बन रहे  बिल्डिंग्स की संख्या सैकड़ो में हैं। सम्बंधित  अधिकारी व कर्मचारियों के पास मौजूद रिका‌र्ड्स भी मानते हैं, लेकिन अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर सिर्फ गिनी चुनी जगहों पर ही अधिकारियों का हथौड़ा चल सका। जो कि अवैध निर्माण की फेहरिस्त को कहीं से कम करता हुआ नहीं दिखा। शायद यही कारण है कि शहर का अनियोजित ढंग से विकास होता चला जा रहा है, जिसका खामियाजा शायद हमें आने वाले सालों में उठाना भी पड़े। जानकारी के मुताबिक यदि एक बार बिल्डिंग बन गई तो कोर्ट के आदेश के बिना उसे गिरा पाना आसान नहीं है।
शहर में बटगंज,सिविल लाइन,गुरुद्वारा आदि की अवैध निर्माण की खबरे यदा कदा मीडिया व शोशल मीडिया पर आती रहती है पर असर वही ढाक के तीन पात की कहावत चरितार्थ करता नजर आता है।
कहा कहा हो रहा अवैध निर्माण
सीतापुर से खैराबाद चुंगी तक एन एच 24 व रेलवे के बीच मे पड़ी खाली जगहों पर खुले आम निर्माण  व अतिक्रमण हो रहा है प्रशासन जान बूझ कर कुंभकर्णी नींद में होने का नाटक कर रहा है।
वही शहर के अंदर बट्सगंज,गुरुद्वारा रोड,सिविल लाइन,खैराबाद में नजूल की जगहों पर नवनिर्माण आप को देखने को मिल जाएंगे।
नक्शा रजिस्ट्री कुछ भी न हो फिर भी करवा सकते है निर्माण
सीतापुर प्रशासन योगी मोदी की योजनाओं में खुले आम पलीता लगाता हुआ नजर आ रहा है
सूत्रों की माने आप के पास नक्शा रजिस्ट्री कुछ भी न हो फिर भी करवा सकते है मनमाना निर्माण बस आप की पहुच व जेब मजबूत करने की ताकत हो। सूत्रों की माने राजस्व के बड़े पद पर आसीन अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में अपने हैंड छोड़ रखे है उन्ही के माध्यमो से लाखों की होती है डील।
यदि पत्रकारों द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को अवगत करवाया जाता है तो अनजान बन कर मामले को दिखवाने का रटा रटाया शब्द सुनने को मिल जाता है।
कैनविज टाइम्स ब्यूरो ने डीएम साब से जानकारी लेनी चाही तो स्टेनो ने बताया साब मीटिंग में व्यस्त है बात होने में समय लग जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here