सरकारी नियमों को ताक पर रखकर महोली धान क्रय केंद्र पर प्रभारी द्वारा की जा रही मनमानी

0
1060

किसानों को समस्याएं

रिपोर्ट-अखिलेश पंजाबी

सीतापुर महोली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अघोरी रोड पर लगे धान क्रय केंद्र पर प्रभारी मिथिलेश कुमार द्वारा शासन के निर्देशों का पालन न करते हुए उल्टा चोर कोतवाल को डांटने की कहावत साफ-साफ सिद्ध हुई है बताते चलें धान क्रय केंद्र पर धान लेकर आए किसान गुरमुख सिंह निवासी भावरा द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि प्रभारी जी ने मुझसे ध्यान से भरा हुआ वाहन क्रय केंद्र स्थल से हटा ले जाइए नहीं तो आपके ऊपर मुकदमा पंजीकृत करवाकर जेल भेज दूंगा शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन अवध के जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला हाल जानना चाहा तो प्रभारी महोदय अतुल छोड़कर मौके से भागने की कोशिश करने लगे किसानों ने भागने से प्रभारी महोदय को रोक लिया भारतीय किसान यूनियन अवध अरुण शुक्ला जी ने बताया है डिप्टी आर एम ओ सीतापुर बात हुई है लिखित में शिकायत अगर की जाएगी तो मैं कार्रवाई करने के लिए बात हूंगा दूसरी तरफ किसानों ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रभारी महोदय द्वारा 1200 सौ मैं किसानों का धान खरीद कर फर्जी अभिलेखों पर खरीद दिखाई जा रही है इस सारे प्रकरण को लेकर भारतीय किसान यूनियन अवध के जिला उपाध्यक्ष कहा गया है अगर उच्च अधिकारी रन ज्ञान ग्रहण नहीं कर रहे हैं तो दूसरे दिन किसानों के हक में धरना प्रदर्शन किया जाएगा मौके बृजलाल सिंह मुकुंद सिंह हरि सिंह विक्रम सिंह आज किसान मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here