बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत फ़िल्म’भूतनाथ’के निर्देशक विवेक शर्मा की अनोखी पहल

0
1598

‘भूतनाथ’के निर्देशक विवेक शर्मा की अनोखी पहल

रिपोर्ट-शांतिदीप श्रीवास्तव

सदी के नायक अमिताभ बच्चन को ‘भूतनाथ’में निर्देशित कर चुके विवेक शर्मा अब देश की 11 भाषाओं में फ़िल्म बनाने जा रहे है।जो निश्चित रूप से विवेक शर्मा की अनोखी कृति होगी। उन्होंने बताया कि बचपन से ही मेरा सपना रहा है कि एक फ़िल्म मेकर के रूप में अपनी देश की भाषाओं और उसके कल्चर में अपना कुछ योगदान दूं । जो अब फ़िल्म के माध्यम से पूरा होने जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि

हर फ़िल्म में अलग कलाकार, अलग संगीत, 11 नई लोकेशन्स और हर प्रदेश का अपना पहनावा होगा। एक स्क्रिप्ट से ग्यारह फिल्में।जिसपर मैं 2014 से काम कर रहा हूँ और अब इसपर काम शुरू करने जा रहा हूँ। बतादें कि विवेक शर्मा 11 भाषाओं में से सबसे पहले मराठी फ़िल्म ‘माझे पैसे कुठे आहेत’ शुरू करेंगे जिसके कलाकारों की जल्द ही घोषणा की जाएगी । वह कहते है कि मैं सिनेमा को कभी रीजनल सिनेमा नही मानता। यह भारत और उसकी भाषाओं को बांधने वाली फ़िल्म होगी ।विवेक शर्मा जिस समर्पण भाव से सिनेमा से जुड़े हैं वह निश्चित रुप से उनकी और उनके बैनर फ़िल्मज़ोन क्रिएशन्स की अनोखी पहल है।
इसके अलावा विवेक शर्मा आपातकाल के समय पर आधरित फ़िल्म ‘किमाच’ भी बनाने जा रहे हैं। जो एक बेहद संवेदनशील और मार्मिक कहानी पर है । यह फ़िल्म हिंदी और तमिल भाषा में बनाई जा रही है।इस फ़िल्म की कहानी 1975 के समय की है जब देश सबसे बुरे समय से ग़ुज़र रहा था। तब समाज कितना भटका और बंटा हुआ था। इस फ़िल्म में एक मुस्लिम परिवार के संघर्ष की कहानी है।इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में होगी।जिसमे तमिल के 2 बडे स्टार भी इसमें नजर आएंगे। साथ ही वह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ एक और फ़िल्म’क ख ग घ नंगा ‘ भी शुरू करने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here