फलों पर कुल्ला कर बेचने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

0
546

लखीमपुर खीरी । कोरोना महामारी के बीच शहर के मोहल्ला बरखेरवा में तरबूज व ककड़ी बेच रहा एक युवक मुंह में पानी भरकर तरबूज और ककड़ियों पर कुल्ला कर रहा था। जिसे मोहल्ले वालों ने देख लिया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है, स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।

सदर कोतवाली के मोहल्ला बरखेरवा में शनिवार की दोपहर एक युवक ठेलिया पर तरबूज व ककड़ी बेचने मोहल्ले में आया। मोहल्ले में लगे नल के पास बोतल में पानी लेकर उसे अपने मुंह में भरकर फलों पर कुल्ला करने लगा। यह देखकर जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो वह युवक भाग खड़ा हुआ। लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पूंछताछ में इस युवक ने अपना नाम चांद अली बताया है। पकड़े जाने के बाद यह हाथ जोड़कर लोगों से अपने गलती की माफी मांगता भी दिखा। हालांकि काफी पूंछताछ के बाद भी युवक ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह ऐसा क्यों कर रहा था और किसके कहने पर यह सब कर रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। वहीं मोहल्ले के नितिन वर्मा, भीमसेन वर्मा, आकाश कुमार, गुड्डू वर्मा, सोनू गुप्ता, संदीप वर्मा, अमित कुमार व संदीप द्वारा सामूहिक रूप से लिखित तहरीर पुलिस को दी है। मामले की जानकारी देते हुए सदर कोतवाल अजय मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए युवक द्वारा फलों पर पानी छिड़कने की बात कही गई है। एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। युवक को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here