पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर ठोके 67 मुकदमे, SC ने नए केस पर लगाई रोक

0
288

नई दिल्ली – पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटे-मोटे झगड़े होते हैं और सुलझ भी जाते हैं। वहीं कई बार यह विवाद तलाक तक की नौबत ले आते हैं। लेकिन एक दंपति ऐसा है जिनके मन में एक दूसरे को लेकर नफरत इस कदर भरी हुई है कि उन्होंने एक-दूसरे पर कुल 67 कोर्ट केस लगा रखे हैं। आलम यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने इन पर रोक लगा दी है कि वो अब वो कोई नया केस नहीं कर पाएंगे।

मामले में सुनवाई कर रहे जस्टिस कुरियन जोसेफ की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि हमने दोनों को लंबित विवादों में कोई नया मुकदमा दायर करने से रोक दिया है। जस्टिस जोसेफ ने कहा कि अब पति-पत्नी कोई भी याचिका दायर नहीं कर पाएंगे चाहे फिर वो एक-दूसरे के खिलाफ हो, परिवार, वकील, उनके बच्चे के स्कूल या कोई अन्य पक्ष के खिलाफ हो। कोर्ट ने कहा ये आपराधिक मामला हो या फिर दीवानी, जब तक हाईकोर्ट की अनुमति नहीं होगी, वे ऐसा नहीं कर सकेंगे।

यह है मामला –

इस दंपति का विवाह 2002 में हुआ था उसके बाद दोनों अमेरिका रहने चले गए। 7 साल बाद वर्ष 2009 में उनके यहां एक बेटा हुआ, इस दौरान पति-पत्नी के बीच संबंध बिगड़ने लगे। इसके कारण पत्नी अमरिका से बेंगलुरु आ गई और अपने माता-पिता के साथ रहने लगी। यहां से शुरू हुए एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करवाने का सिलसिला। पति जहां पत्नी के खिलाफ 58 केस दर्ज करवा चुका है वहीं पत्नी ने पति के खिलाफ 9 मामले दर्ज करवाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here