इन्फ्लुएंजा के मरीज बढ़ते देख उत्तर प्रदेश में जारी हुआ हेल्थ अलर्ट

0
13950

लखनऊ – सर्दी बढऩे के साथ ही एच-1 एन-1 इन्फ्लुएंजा के मरीजों की संख्या बढऩे की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को अलर्ट जारी किया है। सीएमओ व सीएमएस को बीमारी के प्रति सतर्कता बरतने के साथ ही इन्फ्लुएंजा मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तर आरक्षित रखने और जांच, दवा व अन्य संसाधनों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैैं।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमओ को एच-1 एन-1 इन्फ्लुएंजा के कारणों, रोकथाम व उपचार की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है। इसमें इन्फ्लुएंजा की स्थिति में क्या करें और क्या न करें के बिंदु भी शामिल करने को कहा गया है। प्रदेश में नौ जनवरी तक एच-1 एन-1 इन्फ्लुएंजा के कुल 17 मरीज मिले हैैं, जिसमें से रायबरेली निवासी मरीज अशोक सिंह (46 वर्ष) की मौत नौ जनवरी को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस वायरस से बचाव के लिए एडवायजरी भी जारी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here