करोड़ो खर्च कर भी केजीएमयू में बर्न यूनिट पड़ा है बंद:- कैनविज टाइम्स

0
148

करोड़ो खर्च कर भी केजीएमयू में बर्न यूनिट पड़ा है बंद:- कैनविज टाइम्स

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दीकी ) उत्तर प्रदेश के जानेमाने हॉस्पिटल किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय की हालत आज कल खस्ता चल रही है। वहीं बात करें यहां के प्रशासनिक अधिकारी की तो वे अपने आप को एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल होने का दावा करते है पर केजीएमयू में अभी तक बर्न यूनिट शुरु नहीं हो पाई है। सालों से बना यह यूनिट प्लास्टिक सर्जरी विभाग में शुरु होना हैं। लेकिन करोडो़ के बजट खर्च होने के बाद भी अभी तक इसे शुरु नहीं किया जा सका है।

जिसके चलते अभी तक बर्न यूनिट शुरू न होने की वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित किंग जार्ज चिकित्सा विश्विद्यालय की बर्न यूनिट को 2009 से संचालित करने की कवायद चल रही है। इसमें 11 करोड़ रुपये की लागत भी लगाई जा चुकी है। इसमें दो आपरेशन थिएटर और 10 बेड आईसीयू, चार सर्जिकल, इमरजेंसी, ड्रेसिंग रूम सहित सभी व्यवस्थाएं तैयार हैं। लेकिन इन सब कवायदों के बाद भी अभी तक यहां इलाज मिलना शुरू नहीं हो पाया है। मरीजों को इसके लिए भटक कर निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। हालांकि कि प्रशासनिक अधिकारी ये दावा कर रहे है कि इसके लिए डॉक्टरों की नियूक्ति हो चुकी है पर मैन पॉवर की वजह से अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है।

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय के सी.एम.एस. डॉक्टर एस.एन. शंखवार ने बताया कि केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में बर्न यूनिट का संचालन होना है, इसके लिए लगभग पूरी व्यवस्था कर दी गई है। लेकिन बर्न यूनिट के टेक्नीकल विभाग के कर्मी, चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों और मैन पॉवर की कमी की वजह से संचालित नहीं किया जा सका है, हालाँकि इसके लिए केजीएमयू के कुलपति और विभागीय अधिकारियों का प्रयास जारी है कि जल्द से जल्द इसका संचालन हो और देश प्रदेश की जनता को इसका लाभ मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here