“जो ना बोले जय श्री राम” इस आपत्तिजनक गाने पर मुक़दमा दर्ज हुआ। चार गिरफ्तार:- कैनविज टाइम्स

0
426

“जो ना बोले जय श्री राम ” गाने पर मुक़दमा दर्ज हुआ। चार गिरफ्तार:- कैनविज टाइम्स

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दीकी ) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक आपत्तिजनक गाने को लेकर यूपी पुलिस ने सख्त करवाई करते हुए इसके ज़िम्मेदार लोगो पर मुक़दमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बता दें गोंडा निवासी सिंगर वरुण उपाध्याय के गाए गाने “जो ना बोले जय श्री राम उसको भेजो कब्रिस्तान” पर विवाद खड़ा होने के बाद सिंगर वरुण उपाध्याय के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मामला पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है। साथ ही गायक, लेखक को गोंडा से लखनऊ लाया गया है। इस मामले पर लखनऊ एसएसपी ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ क्राइम ब्रांच के साइबर सेल के द्वारा सोशल मीडिया की स्कैनिंग ने पाया गया कि जनता म्यूज़िकल एन्ड पिक्चर्स नामक यूट्यूब पर कुछ हेड सॉन्ग ऑपलोड किया गया है मामले की जाँच पड़ताल करने पर पाया गया कि लखनऊ के थाना अलीगंज के त्रिवेणी नगर निवासी राजेश कुमार वर्मा द्वारा इस यूट्यूब चैनल को संचालित कर रहा है मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले तुरंत ही मुक़दमा दर्ज कर राजेश कुमार वर्मा को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई जिसके बाद राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि गोंडा के पक्षि पुरवा के रहने वाले संतोष यादव व मुकेश पाण्डे से इस गीत को लिखवाया गया था तथा मनका पुर गोंडा निवासी वरुण उपाध्याय व उपहार ने इस विघटनकारी गाने को गाया था और इन चारों द्वारा इस गाने को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। पुलिस द्वारा इन चारों व्यक्तियों राजेश कुमार वर्मा, वरुण उपाध्याय उपहार संतोष यादव, मुकेश पाण्डे को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस द्वारा इनको देर रात गिरफ्तार किया गया है। तथा इनसे और पूछताछ की जा रही है कि इनके द्वारा और कौन कौन से इस तरह के आपत्तिजनक गाने अपलोड किए गए हैं जिनसे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। भविष्य में यदि कोई भी सोशल मीडिया का इस तरह से गलत इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कानूनी करवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here