केजीएमयू के रेस्पिरेटरी विभाग में हुई एम.डी. की आठ सीट:- कैनविज टाइम्स

0
812

केजीएमयू के रेस्पिरेटरी विभाग में हुई एम.डी. की आठ सीट:- कैनविज टाइम्स

 

रिपोर्टर: वहाब उद्दीन सिद्दीकी

लखनऊ। राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में एम.डी. की सीटें बढ़कर आठ हो गई हैं इससे पूर्व यहां मात्र पांच ही सीटें थीं। बुधवार को देश के दूर दराज से आये सभी आठों एम.डी. छात्रों ने डिपार्टमेन्ट ज्वाइन कर लिया है। इस मौके पर इनका पार्टी के साथ स्वागत एवं परिचय हुआ। विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्यकान्त ने बताया कि इस विभाग की स्थापना 1946 में डिपार्टमेन्ट आफ ट्यूबरकुलोसिस एवं चेस्ट डिसीजेज के रूप में हुई। 1951 में एम.डी. एवं 1954 में डिप्लोमा कोर्स चालू हुआ। तब से लेकर यह विभाग नई ऊँचाइयों को छूता गया। पिछले सात दशकों से एम.डी. की सिर्फ पांच सीटों से ही यह विभाग संचालित हो रहा था। आगे प्रो. सूर्यकान्त ने बताया कि अपने सहयोग और मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया आईएमए के मानकों पर खरे उतरते हुए इस कार्य को किया।
इस दौरान प्रो. सूर्यकान्त ने सभी छात्रों को स्वलिखित आई.एल.डी. की किताब स्मृतिका के रूप में भेंट की। स्वागत समारोह में विभाग के अन्य सभी सीनियर एवं जूनियर रेजिडेन्ट्स भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here