नगर निगम कर्मचारी मंदिर-मस्जिद के पास भी नही रखते हैं सफ़ाई:- कैनविज टाइम्स

0
743

नगर निगम कर्मचारी मंदिर-मस्जिद के पास भी नही रखते हैं सफ़ाई:- कैनविज टाइम्स

रिपोर्टर: वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी

लखनऊ। राजधानी में आये दिन नगर निगम की लापरवाही देखने को मिलती रहती है जिससे आये दिन लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक लापरवाही यहियागंज नगर निगम वार्ड-2 में सामने आई है। जहां नाले का मलबा निकाले हुए एक हफ्ते से अधिक हो गया है किन्तु उसको उठवाने पर नगर निगम का आर आर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण पुराने लखनऊ में स्थानिय निवासियों को संक्रामक बीमारियों के होने का ख़तरा बना हुआ है। साथ ही बताया जा रहा है कि जिस जगह यह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है उस जगह पवित्र धार्मिक स्थान मंदिर-मस्जिद दोनों ही मौजूद है और आने जाने वाले लोगों को इस गंदगी के ढ़ेर से नाक पकड़ कर दिक्कतों का सामना करते हुए गुजरना पड़ता है। बता दें कि लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर राजधानी वासियों को गंदगी से फैल रही बीमारियों से निजात दिलाने के लिए सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये थे जिसके बाद ही लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया ने सफाई को लेकर राजधानी वासियों से अपील की थी। वहीं नगर आयुक्त द्वारा 72 घंटे का सफाई अभियान चलाया गया लेकिन वो भी केवल दिखावा ही रह गया क्योंकी नगर निगम के कर्मचारी इस मुहीम को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे नगर निगम वार्ड-2 की जनता में नगर निगम के खिलाफ भारी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें कि पवित्र धार्मिक स्थानों मंदिर-मस्जिद के बाहर गंदे नाले का मलबा ढ़ेर किया हुआ है। पिछले 1 हफ्ते से धार्मिक स्थलों के बाहर ढ़ेर है गंदे नाले का मलबा जिससे नमाजियों को नमाज अदा करने में तो वहीं श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने से पहले गंदगी और दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। धार्मिक स्थलों के अंदर और बाहर लोगों को दुर्गंध से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों को भी इस गंदगी से गंभीर हादसों का सामना करना पड़ रहा है।

सकरी गली में टनों के हिसाब से ढ़ेर हैं बदबूदार गंदे नाले का मलबा, कदम-कदम पर लगे हैं गंदे मलबे के ढेर, भूमिगत नाले की सफाई के दौरान नाले से नहीं निकाली गई सालों से जमी सील्ट, नाले में जमीन सील्ट निकालने और नाला सफाई के दौरान तुरंत उठान करने के लिए हाल ही में लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे तथा अभी कुछ दिनों पहले ही डीएम कौशल राज शर्मा ने भी साफ सफाई को लेकर दिए थे दिशा निर्देश जारी किए थे किन्तु नगर निगम कर्मचारियों पर डीएम और मेयर के निर्देश का असर नही हुआ। जिससे नगर निगम जोन-2 के अंतर्गत आने वाले यहियागंज वार्ड की क्षेत्रीय जनता में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here