लॉरी कार्डियोलॉजी के डॉ. ने कई मरीज़ो को बाहर निकाला हंगामा।- कैनविज टाइम्स

0
1073

लॉरी कार्डियोलॉजी के डॉ. ने कई मरीज़ो को बाहर निकाला हंगामा।- कैनविज टाइम्स

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी ) राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेन्टर के मरीज़ों व तीमारदारों के साथ कई अमानवीय व्यवहार के मामले सामने आने के बाद अब लॉरी कार्डियोलॉजी का भी एक ताजा मामला सामने आया है। जिसमे लॉरी कार्डियोलॉजी के डॉक्टर ने लापरवाही दिखाते हुए हार्ड से संबंधित कई मरीज़ों को बिना ईलाज के ही अस्पताल से बाहर निकाल दिया जिससे कि उनकी जीवन पर ख़तरा मंडराने लगा है।

जिसमे से एक सीरियस मरीज को गेट से बाहर निकालते ही मरीज की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया। मरीज़ के परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाया की उनकी लापरवाही से ही उनके मरीज की गई जान चली गयी।

तथा कुछ मरीजो की हालत नाजुक बनी हुई है। मरीजो के परेशान परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं सुल्तानपुर से अपने दादा राम भारत पाण्डे का ईलाज करवाने आये अभिषेक पाण्डे ने लॉरी कार्डियोलॉजी की एक लेडी डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सुल्तानपुर से अपने दादा को लखनऊ रिफर किये जाने के बाद लॉरी कार्डियोलॉजी ले कर आया था यहाँ के डॉक्टर ने पहले तो मेरे दादा को भर्ती कर लिया फिर मुझे बिना कारण बताए ही एक लेडी डॉ. ने मेरे दादा जी को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। मेरे लाख पूछने पर भी मेरे दादा को अस्पताल से बाहर निकाले जाने का कारण नही बताया।

वो लेडी डॉक्टर अपना बैच नही लगाए हुए थी जिस कारण से मैं उसका नाम नही जान सका। ऐसे ही कई और मरीज़ों के तीमारदारों ने आरोप लागए की उनके मरीज़ों को बिना कारण बताए ही बाहर निकाल दिया गया है। वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस भी उलटा परिजनों पर ही दबाव बनाती नज़र आई। पुलिस का कहना था कि कही दूसरी जगह ले जाकर अपने मरीज़ का इलाज कराओ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here