गोमती नगर विस्तार में किया अवैध व्यवसायिक निर्माण सील चिनहट के उत्तरधौना में

0
145

एलडीए की प्रवर्तन 1 की टीम ने गोमती नगर विस्तार में किया अवैध व्यवसायिक निर्माण सील

चिनहट के उत्तरधौना में अवैध रूप से निर्मित किये गये शॉपिंग कॉम्पलेक्स को पुनः किया सील

By – wahabuddin Siddiqui 

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6 में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किये जा रहे एक व्यवसायिक निर्माण को सील कर दिया । वहीं, चिनहट के उत्तरधौना में अवैध रूप से निर्मित किये गये एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स को पुनः सील कर दिया । प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि संजय दूबे व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6 में प्लॉट नंबर 6बी / 863 पर प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत व्यवसायिक उपयोग हेतु बेसमेंट, भूतल प्रथम तल एवं द्वितीय तल का निर्माण कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अलावा चिनहट के उत्तरधौना में मानस कौशल कुमार व अन्य द्वारा बिना स्वीकृत मानचित्र के कराये गये व्यवसायिक निर्माण को पुनः सील करने के आदेश दिये गये थे। इसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सत्यवीर सिंह व सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों भवनों को सील कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here