लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस इस भीषण गर्मी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन ?????

0
132
जहां 42 डिग्री के तापमान में लोग घरों से निकलने में भी कतराते हैं तो वहीं लखनऊ की ट्रैफिक 🚦 पुलिस इस भीषण गर्मी में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती दिखाई दे रही है।
बात करें राजधानी लखनऊ के दुबग्गा कानपुर बाईपास के जहां पर यातयात उप निरीक्षक नीतीश शुक्ल व कॉन्स्टेबल अशोक कुमार व मनोज कुमार इस चिलचिलाती धूप में भी ट्रैफिक को संचालन करते दिख रहें हैं। ज्ञातव्य है कि दुबग्गा तिराहे का कानपुर बाईपास लखनऊ के सबसे अधिक वयस्त चौराहों में से एक है। यहां सबसे ज्यादा भीड़ रहती हैं तथा इस तिराहे से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता रहता है। यहां से चंद कदमों की दूरी पर ही नवीन सब्जी मंडी एवं धार्मिक स्थल होने की वजह से यहां ट्रैफिक पर सबसे ज्यादा वाहनों का दबाव रहता है। वहीं दूसरी तरफ सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों व अवैध अतिक्रमण की वजह से लोगों को आने जाने में प्रतिदिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे निपटने के लिए दुबग्गा पुलिस चौराहे पर नजर तो आती हैं  परन्तु दूसरी तरफ इससे निपटना ट्रैफिक पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती साबित होती हैं।जिसके समाधान के लिए ट्रैफिक पुलिस हर वक्त कड़ी धूप में आम जनमानस को सुविधा पहुंचाने के लिए गर्मी की मार सहती है। वही आम जनता ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते नही थक रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here