जितनी कम खुराक, उतनी अधिक सुरक्षा, नया आरएनए वैक्सीन

0
103

डिजिटल डेस्क: नई आरएनए वैक्सीन (कोरोना वैक्सीन) का प्रयोग शोधकर्ता कम खुराक पर करेंगे। अतिरिक्त सुरक्षा देंगे। ऐसी जानकारी शोधकर्ताओं के एक समूह द्वारा सामने लाई गई है। कोविड का नया आरएनए वैक्सीन विकसित किया जा रहा है। जो छोटी खुराक में भी काम करेगा। इस नई तकनीक का नाम ‘सेल्फ एम्प्लीफाइंग आरएनए’ है। यह वैक्सीन शरीर में वायरस के किसी भी हिस्से को इंजेक्ट किए बिना पूरी तरह से काम करेगी। शोधकर्ताओं के मुताबिक, मोर्दाना और फाइजर के टीके इस तरह से विकसित किए गए हैं।

लंदन के इंपीरियल कॉलेज में आरएनए वैक्सीन विकसित की जा रही है। अमेरिकी कंपनी आर्कटुरस थेरेप्यूटिक्स भी ऐसा ही एक टीका विकसित कर रही है। खबर है कि वे बहुत जल्द ट्रायल का काम शुरू कर देंगे। हालांकि वैक्सीन को अभी तक इंसानों में इस्तेमाल के लिए मंजूरी नहीं मिली है। हालांकि इम्पीरियल कॉलेज लंदन में 192 लोगों के शवों पर ट्रायल का पहला चरण पूरा हो चुका है। उनमें से 6% के शरीर में एंटीबॉडीज बनी हैं। हालांकि, साइड इफेक्ट हुए हैं। इस परीक्षण के परिणाम बहुत जल्द लैंसेट जर्नल में प्रकाशित किए जाएंगे।

दूसरी ओर, दैनिक संक्रमण (Covid Update) में पिछले दिन की तुलना में पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 45,792 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं एक दिन में 618 लोगों की मौत हुई। देश में कुल मौत का आंकड़ा पहले ही चार लाख का आंकड़ा पार कर चुका है। देश में अब तक 4 लाख 5 हजार 26 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इस बीच, देश में अब तक कुल 36 करोड़ 46 लाख 47 हजार 549 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में 33 लाख 71 हजार 71 लोगों को टीका लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here