मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही शुरू करेगी एक लाख पदों पर भर्ती, मुख्यमंत्री का एलान

0
397

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार अब जल्द से जल्द राज्य में 1 लाख पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ-साथ उद्यमिता, स्वरोजगार को भी बढ़ावा देने के लिए भर्तियां निकालीं गई हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क निदेशालय ने बताया कि निजी क्षेत्र में भी रोजगार के बड़े अवसर दिए जा सकते है।

बता दें, मुख्यमंत्री ने टेक्सटाईल पार्क अचारपुरा और विशेष शिक्षा क्षेत्र तथा औद्योगिक क्षेत्र अचारपुरा में जल आपूर्ति परियोजना कार्य का भी लोकार्पण किया है। इस कार्यक्रम में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक बैरसिया विष्णु खत्री, गोकुलदास एक्सपोर्टस के प्रबंध संचालक शिवराम कृष्ण गणपति तथा अधिकारी उपस्थित थे।

वहीं, मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा रोजगार के अवसर सृजित करने के साथ उद्यमिता, स्व-रोजगार को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। दरअसल निजी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसे देखते हुए प्रदेश में औद्योगिक विकास और औद्योगिक निवेश की गति को तेज किया गया है।

कई लोगों को मिलेगा रोज़गार
चौहान ने बताया कि गोकुलदास एक्सपोर्टस द्वारा प्रस्तावित यह इकाई 10 एकड़ भूमि पर बनेगी। कंपनी द्वारा 110 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया जाएगा, जिसमें 4 हजार से अधिक स्थानीय व्यक्तियों को रोज़गार उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही प्लांट में तीन चौथाई से अधिक महिलाएँ कार्य करेंगी। इस इकाई से ही लगभग 10 हजार लोगों को रोज़गार मिलेगा। अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र 146 हेक्टेयर भूमि पर विकसित है। टेक्सटाइल पार्क अचारपुरा में 154 भूखण्ड हैं, जिनमें उद्योग स्थापना पर 800 करोड़ पूंजी निवेश की संभावनाएं हैं।

व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रयास जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापार को सरल बनाने की दिशा में हम तेजी से कार्य कर रहे हैं। ‘एक जिला- एक उत्पाद’ योजना में सभी जिलों के 64 विशिष्ट उत्पादों का चयन कर लिया गया है। ‘अटल प्रोग्रेस-वे’ और ‘नर्मदा एक्सप्रेस-वे’ के दोनों ओर औद्योगिक कॉरिडोर को विकसित किया जाएगा। ये दोनों कॉरिडोर, आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निमार्ण को नयी गति और नई दिशा देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here