इंटर डीपीएस नेशनल डांस फेस्टिवल “नृत्यांजलि 2023” का आयोजन, डीपीएस रांची ने जीता विनर का खिताब

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

– डीपीएस रांची ने जीता विनर का खिताब, हासिल की रोलिंग ट्राॅफी

– नृत्यांजलि 2023 प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न हिस्सों से 141 डीपीएस स्कूलों ने किया प्रतिभाग

– फर्स्ट रनरअप टॉफी डीपीएस वाराणसी व सेकेंड रनरअप ट्रॉफी हावड़ा को मिली

लखनऊ। दिल्ली पब्लिक स्कूल की एल्डिको शाखा में शनिवार को इंटर डीपीएस नेशनल डांस फेस्टिवल “नृत्यांजलि 2023” का आयोजन किया गया। जिसमें डीपीस स्कूल की विभिन्न शाखाओं से विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया। एल्डिको शहीद पथ शाखा के मुताबिक नृत्यांजलि 2023 प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न हिस्सों से 141 स्कूलों के एक उत्साही समूह ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उत्सव में विशिष्ट अतिथियों में डॉली चानाना संयुक्त निदेशक डीपीएस सोसाइटी, फिरदौस अमीन निदेशक डीपीएस एल्डिको मौजूद रहे। वहीं प्रस्तुतियों का मूल्यांकन विशेषज्ञ पैनलिस्टों ज्ञानेंद्र दत्त बाजपेयी, राम मोहन, डॉ मीरा दीक्षित और डॉ आकांशा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में डीपीएस रांची ने रोलिंग ट्राॅफी का खिताब जीतकर विनर का स्थान हासिल किया। वहीं फर्स्ट रनर अप टॉफी डीपीएस वाराणसी व सेकेंड रनर अप ट्रॉफी हावड़ा को मिली।
बेस्ट थीम डिपेक्शन टॉफी डीपीएस बोपल अहमदाबाद, बेस्ट कोरियोग्राफी डीपीएस इंदिरा नगर, बेस्ट कॉस्ट्यूम का खिताब डीपीएस नोएडा सेक्टर 30 को पुरस्कार मिला। वहीं सर्वश्रेष्ठ सिंक्रोनाइज्ड प्रदर्शन का पुरस्कार डीपीएस मथुरा रोड को दिया गया। इस मौके पर डीपीएस एल्डिको की प्रिंसिपल मनीषा अंथवाल ने सभी विद्यार्थियो के द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा की, उन्होने कहा कि सभी विद्यार्थियो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। सभी ने बहुत अच्छा प्रयास किया है। उन्होने कहा कि ऐसे सुनहरे पल का साक्षी बनने के लिए डीपीएस एल्डिको को मौका मिला जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है, आज डीपीएस एल्डिको की जमीं पर विभिन्न शाखाओं से आये विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराकर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here