लखनऊ मेट्रो में ये चीज़े ले जाने पर पूर्ण रुप से पाबन्दी -। कैनविज टाइम्स

0
19018

लखनऊ मेट्रो में ये चीज़े ले जाने पर पूर्ण रुप से पाबन्दी -। कैनविज टाइम्स

 

लखनऊ ( वहाब उद्दीन सिद्दीकी ) राजधानी वासियों के लिए मेट्रो का तोहफा बेशक एक बेहतरीन तोहफा है इसमें सफर करके लोग अभी तो आनंद ले रहे हैं किन्तु अभी सिर्फ़ एक रूट के लोग ही इसका फ़ायदा उठा रहे हैं लेकिन जब मेट्रो का जाल पूरी राजधानी में फैल जाएगा तब राजधानी वासियों को इसका बहुत अधिक लाभ मिलेगा। किंतु लखनऊ मेट्रो में सफर करने से पहले हैं जरा होशियार भी हो जाएंगे क्योंकि लखनऊ मेट्रो में अगर आप कुछ ऐसी चीजें ले जाते हैं जो कि प्रतिबंधित है तो आपके ऊपर वैधानिक कार्रवाई हो सकती है। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद लखनऊ में लखनऊ मेट्रो में सुरक्षित यात्रा की दृष्टि से मेट्रो में कुछ वस्तुओं को यात्रा के दौरान प्रतिबंधित किया गया है। अगर कोई भी व्यक्ति यात्रा के दौरान मेट्रो में इन वस्तुओं के साथ पाया जाता है या स्टेशन परिसर में घूमता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ मेट्रो में यात्रा के दौरान नुकीली वस्तुए जैसे खुखरी, तलवार, चाकू ( जिसके ब्लेड की लंबाई 4 इंच से ज्यादा हो), कैची जिसके कटर 4 इंच से ज्यादा हो) या मांस काटने के औजार नहीं ले जा सकेंगे। साथ ही हथियार, गोला बारूद, चिंगारी निकालने वाली व चमक गन, खेल गन, हवाई बंदूक, बी बी गन, संपीडित/दबावीय हवा बंदूक, छर्रा गन, दौड़ प्रारंभ करने वाली पिस्तौल, गन लाइटर, अचेतक बंदूक, दहलाने वाले व चौंकाने वाले उपकरण, बंदूक के हिस्से पुर्जे व आग्नेयास्त्र, शस्त्र/ गोला बारूद का प्रतिरूप आदि प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही कुल्हाड़ी एवं फरसे, सब्बल, हथौड़ा, माँस काटने के औज़ार आदि भी प्रतिबंधित रहेगा। तो मेट्रो में अगर आप सुखद सफ़र करना चाहते हैं तो इन बातों का खास ध्यान रखना होना अन्यथा आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here