किडनी डे के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया- कैनविज टाइम्स

0
728

किडनी डे के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया- कैनविज टाइम्स

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी ) राजधानी के केजीएमयू में बृहस्पतिवार को वर्ल्ड किडनी डे के उपलक्ष्य में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के नेफ्रोलॉजी विभाग द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किडनी से जुड़ी तमाम तरह की भ्रांतियां एवं उससे दुरुस्त रखने के बारे में जानकारी दी गईं। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. एन. शंखवार ने बताया कि मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप के रोगियों को गुर्दे से सम्बंधित रोग होने की सम्भावना अधिक रहती है।

गुर्दे की पथरी को अधिक दिन तक नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ.एम.एल. पटेल ने किडनी से जुड़े रोगों के बारे में विस्तार से जानकारिया दी। उक्त कार्यक्रम में चिकित्सा संस्थान के विभिन्न कोर्स के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here