इधर पर्चा दाखिला के लिए पहुचा प्रत्याशी उधर बुलडोजर चलने की तैयारी

0
407

गहमागहमी के बीच दाखिल हुए एमएलसी नामांकन पत्र

मीडिया को नामांकन स्थल पर जाने की नही मिली अनुमति

इधर पर्चा दाखिला के लिए पहुचा प्रत्याशी उधर बुलडोजर चलने की तैयारी

लेखपालों की टीम व बुलडोज़र पहुचे डिग्री कालेज

अर्पित सिंह

सीतापुर में आज एम एल सी पद के लिए नामांकन का आखरी दिन था और ऐसे में सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पवन सिंह चौहान उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया इसके अलावा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरूणेश यादव उन्होंने भी नामांकन पत्र भर दिया है इसके अलावा अरुण दीक्षित मोनू निर्दलीय रूप से नामांकन कर रहे हैं कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अर्जुन लाल नामांकन करने पहुंचे हैं सबसे पहले शुरुआत की है भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पवन सिंह चौहान उन्होंने सांसद राजेश वर्मा विधायक राकेश राठौर गुरु भाजपा के जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोञा, अशोक सिंह , दीपेन्द्र भदौरिया आदि नेताओं के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया पवन सिंह चौहान लखनऊ के रहने वाले हैं और सीतापुर में उनका लगातार आना जाना रहता है ऐसे में बड़ी संख्या में गाड़ियों के काफिले के साथ वह लखनऊ से चलकर सीतापुर पहुंचे उनका स्वागत रास्ते में जगह जगह हुआ गाड़ियों का इतना लंबा काफिला किलोमीटर में जाम जैसी स्थित बनी रही सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंचे जहां पर पार्टी के सांसद राजेश वर्मा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा और पार्टी के सदर विधायक राकेश राठौर मिसरिख विधायक रामकृष्ण भार्गव और महोली से शशांक त्रिवेदी सेवता से ज्ञान तिवारी महमूदाबाद से आशा मौर्य सिधौली से मनीष रावत बिस्वान से निर्मल वर्मा समेत पार्टी के तमाम नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

 

सपा प्रत्याशी के साथ जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव लहरपुर से विधायक अनिल वर्मा एमएलसी आनंद भदौरिया जास्मीन अंसारी हर गोविंद भार्गव के साथ-साथ अन्य समाजवादी नेता मौजूद रहे जिन्हें कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने से पहले ही गेट बंद कर दिया गया और केवल प्रत्याशी के साथ के सहायकों को ही अंदर जाने की अनुमति प्राप्त हुई

 

पर्चा दाखिल होते ही सपा प्रत्याशी के कालेज पहुंचा बुलडोजर

 

सपा एमएलसी प्रत्याशी अरुणेश यादव के पर्चा दाखिल करने की सुगबुगाहट के बीच प्रशासन सक्रिय हो उठा है। प्रत्याशी के पिता पूर्व पहला ब्लाक प्रमुख रामलाल यादव के इंटर और डिग्री कालेज पर बाबा का बुल्डोजर चलने की तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार की दोपहर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और दोनों कालेजों की जमीन की पैमाइश शुरू हो गयी है।
मालूम हो कि सीतापुर एमएलसी चुनाव में भाजपा ने पवन सिंह चौहान तथा सपा ने महमूदाबाद के तहसील व कोतवाली खालगांव निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख पहला रामलाल यादव के पुत्र अरुणेश यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सोमवार को ही दोनों प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जाना था। सपा प्रत्याशी के नामांकन करने की तैयारियों की खबर के बीच प्रशासन सक्रिय हो उठा है। सोमवार की दोपहर नायब तहसीलदार प्रीती सिंह, कानूनगो संतोष कुमार यादव, लेखपाल सुशील गौड़ के साथ राजस्व टीम पहाड़ापुर जा पहुंची है।
सपा प्रत्याशी के पिता रामलाल यादव के हजारीलाल महाविद्यालय व राम औतार बालिका इंटर कालेज की जमीन की नापजोख शुरू हो गई है। राजस्व टीम के साथ बुल्डोजर भी मौके पर पहुंच गया है। वही दोपहर बाद सपा प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल कर दिया गया


सीतापुर के प्रत्येक व्यक्ति विकास की धारा पहुंचाने का कार्य करूंगा चाहे सड़क हो चाहे रोजगार हो या स्वास्थ्य सुविधाएं हो प्रदेश और केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप जन जन तक पहुंचाने का कार्य सभी के साथ मिलकर पूरा करने का भरसक प्रयास करूंगा
पवन सिंह चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here