गोमती नगर क्षेत्र में बन्द मकानों को निशाना बनाने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, डायमण्ड व सोने चांदी के बहुमूल्य आभूषण बरामद

एडीसीपी कासिम आब्दी के नेतृत्व में पूर्वी पुलिस को मिली सफलता

लखनऊ। पुलिस उप आयुक्त पूर्वी एस एम कासिम आब्दी व सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में एवं गोमती नगर इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन में क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त पूर्वी, सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर व थाना गोमती नगर पुलिस टीम के द्वारा घरों में चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त अर्जुन कश्यप व चन्दन ठाकुर उर्फ करन को हनीमैन चौराहे के पास विराटखण्ड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस उप आयुक्त पूर्वी एस एम कासिम आब्दी ने प्रेसवार्ता में बताया कि विगत कुछ महीनों से थाना गोमतीनगर क्षेत्र में बन्द मकानों में चोरो के द्वारा मकान का ताला तोड़कर चोरी किये जाने के सम्बन्ध में शिकायते आ रही थी जिनके आधार पर मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। 03 दिसम्बर 2021 को सर्वेश गुप्ता ने मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसमें उन्होने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ मसूरी उत्तराखण्ड किसी पारिवारिक कार्य हेतु गये थे। जब 29 नवम्बर 2021 की शाम 07 बजे घर वापस आये तो देखा कि घर की खिड़की तोड़कर घर में रखा सामान व आभूषण आदि चोरी हो गया था। 02 जनवरी रंजना चोपड़ा के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसमें उन्होने बताया कि 31 दिसम्बर 2021 को उनके निवास स्थान पर चोरी हो गयी है तथा चोरो द्वारा घर में रखे किमती सामान, सोने चाँदी के आभूषण व मूर्ति इत्यादि चोरी कर ले गये। 10 जनवरी को यामिनी सिंह द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिसमें उन्होने बताया कि वह घर पर ताला बन्द कर अपने पैतृक निवास स्थल पर 04 दिनों के लिए गयी हुई थी। घर वापस आने पर देखा कि चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर 5-6 हजार रूपये नगद व कुछ आभूषण चोरी हो गये है। 24 जनवरी को बजरंग सिंह के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसमें उन्होने बताया कि 17 जनवरी की रात्रि में चोरो द्वारा घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे हुए दो लाख पचास हजार रूपये नगद और पल्नि व बेटी की जेवरात, सोने चाँदी के आभूषण व मूर्ति इत्यादि चोरी कर ले गये है। इस पर पुलिस ने घरो से चोरी करने वाले शातिर चोरो को पकड़ने के लिए एडीसीपी कासिम आब्दी के नेतृत्व में अभियान चलाया। जिसमें गिरफ्तारी हेतु भरसक प्रयास करते हुए चोरी करने वाले शातिर अर्जुन कश्यप(22) व चन्दन ठाकुर उर्फ करन(32) को हनीमैन चौराहे के पास विराटखण्ड से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने बयान में बताया कि वह पहले भी काफी चोरी किये है तथा इलाका, थाना क्षेत्र व जनपद छोड़कर घरों में चोरी की वारदात करते रहते है।

पुलिस ने बरामद किया चोरी का सामान

पिचकी हुई केतली तीन टुकड़ो में सफेद धातु, 01 गिलास सफेद धातु पुरानी इस्तेमाली, गणेश लक्ष्मी सरस्वती की मूर्ती दो टुकड़ो में सफेद धातु, एक गणेश एक लक्ष्मी की मूर्ति सफेद धातु, एक आरती पैनल सफेद धातु, दो जोडी कड़े सफेद धातु, 06 घड़ी, दो अदद चैन पीली धातु, दो चैन सफेद धातु, एक ब्रैसलेट पीली धातु, सात सिक्के पुराने बडे सफेद धातु, तेरह सिक्के छोटे सफेद धातु, एक जोड़ी कान का झुमका सफेद धातु, दो जोड़ी पीली धातु, एक अदद ट्रे सफेद व पीली धातु मिक्स, दो चम्मच सफेद व पीली धातु मिक्स, तीन अदद कोटरी सफेद व पीली धातु मिक्स, अमेरिकन डायमण्ड हार सफेद धातु, एक चाभी का गुच्छा सफेद धातु, एक पिन सफेद धातु, एक टूटा हुआ घुंघरू, एक चाभी का छल्ला पीली धातु, सर्ट की बटन पीली व सफेद धातु मिक्स, प्लास्टिक की गणेश की मूर्ती, 09 जोड़ी पायल व एक पायल सफेद धातु, 14 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, तीन अंगूठी मर्दाना पीली धातु, एक झाला पीली धातु बरामद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here