बीते 24 घंटे में 36,401 नए कोरोना केस, 530 लोगों की मौत

0
151

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में 36,401 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 530 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 39,157 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। सक्रिय मरीजों की तादाद अभी तीन लाख 64 हजार है, जो 149 दिनों में सबसे कम है। भारत में कोरोने से ठीक होने वालों की दर भी लगातार बढ़ रही है और यह मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। फिलहाल देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.53 फीसदी तक पहुंच गई है।

बता दें कि बीते 24 घंटे में 56 लाख 36 हजार 336 लोगों को वैक्सीन दी गई है। अभी तक 56 करोड़ 64 लाख 88 हजार 433 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। आईसीएमआर के मुताबिक, अगस्त महीने में औसतन हर दिन 17 लाख कोरोना जांच किए गए हैं। देश में अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारत ने पिछले 55 दिनों में 10 करोड़ जांच करने का रिकॉर्ड बनाया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here