ठाकुरगंज डिवीजन में जागरूकता रैली निकाली गयी, ओ टी एस योजना के प्रति किया लोगों को जागरूक

0
111

ठाकुरगंज डिवीजन में जागरूकता रैली निकाली गयी, ओ टी एस योजना के प्रति किया लोगों को जागरूक

 

By -wahab uddin siddiqui 

लखनऊ। मंगलवार को ठाकुरगंज डिवीजन में अधिशासी अभियंता संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में तमाम उपखंड अधिकारी व अवर अभियंताओं व बिजली विभाग के अन्य कर्मचारी सहित एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सरकार द्वारा जारी एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा लोगों को इस योजना के बारे में पूरी जानकारी दी गई के उन्हें कैसे इस योजना का लाभ उठाना है और इस योजना से उनका किस रूप में लाभ होगा। यह जागरूकता रैली अधिशासी अभियंता के चौपटिया स्थित कार्यालय से शुरू होकर चौपटिया, नेपियर रोड कॉलोनी, निवाज़गंज, राधा ग्राम, कैम्पल रोड, आजाद नगर, जल निगम रोड, हरी नगर, यासीनगंज मौज़ज़्म नगर, अंबरगंज, कच्चा पुल होती हुई वापस चौपटिया स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर आकर समाप्त हुई।

क्या है (ओटीएस) एक मुस्त समाधान योजना

1) समस्त भर के घरेलू ,वाणिज्य, निजी संस्थान, औद्योगिक श्रेणी के सभी उपभोक्ताओं को विलंबित भुगतान अधिभार (बिजली बिल पर लगे इंटरेस्ट ) में छूट मिल रहा है।

2) चोरी के प्रकरण में भी 30 नवंबर तक भुगतान करने पर कुल एसेसमेंट का 65% की छूट मिल रही है और 15 दिसंबर तक जमा करने पर 60% की छूट और 31 दिसंबर जमा करने वाले को 50% की छूट है। इस ओटीसी स्कीम की अच्छी बात यह है कि आप जीतना जल्दी रजिस्ट्रेशन करेंगे उतना ज्यादा छूट पाएंगे। उपभोक्ता ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी उपकेंद्र पे अवर अभियंता या उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी से संपर्क कर सकता है। तमाम उपभोक्ता बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी ले सकते हैं सारी जानकारी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here