लखनऊ की सड़को पर घूमते छुट्टा जानवर बने मुसीबत राहगीर दहशत में।:- कैनविज टाइम्स

0
415

लखनऊ की सड़को पर घूमते छुट्टा जानवर बने मुसीबत राहगीर दहशत में।:- कैनविज टाइम्स

लखनऊ नगर निगम नही ले रहा है मामले का संज्ञान

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी ) राजधानी में लगातार छुट्टा जानवरों के हमले में लोगों के घायल होने की खबरें आती रहती हैं यह छुट्टा जानवर सड़क पर दुर्घटनाओ का कारण बनते हैं। यह छुट्टा जानवर जगह-जगह सड़कों और मोहल्ले की गलियों में घूमते नज़र आ जाते हैं इन जानवरों को लेकर लोगो में इतना भय है की वह सड़को पर चलते हुए भी डरते रहते हैं कि न जाने कब कौन सी गाय या सांड इनको उठा कर पटक दे। लोगो द्वारा कई बार इसकी शिकायत लखनऊ नगर निगम में की जा चुकी है किंतु नगर निगम द्वारा इनको पकड़ने की कार्रवाई नहीं की जाती है। इस संबंध में कई बार प्रमुखता से खबरें भी चल चुकी हैं किंतु नगर निगम के संबंधित अधिकारी इसका संज्ञान नहीं लेते हैं। लखनऊ के ज़ोन 6 में यह छुट्टा जानवर सबसे ज्यादा घूमते हुए देखे जा सकते हैं जो कि आये रोज दुर्घटना का कारण बनते हैं इन छुट्टा जानवरों को ख़ास कर जोन 6 के चौक से बालागंज जाने वाले रोड पर आसनी से देखा जा सकता है। इसके अलावा यह छुट्टा जानवर अम्बरगंज, गढ़ी पीर खां, यासीनगंज, करीमगंज, मौज़ज़्म नगर, आदि इलाक़ो की गलियों में भी अपना झुंड लगाए देखे जा सकते हैं। जबकि इन इलाक़ो से कुछ दूरी पर ही नगर निगम ज़ोन 6 का कार्यालय है उसके बाद भी ज़ोन 6 के कार्यालय की नाक के नीचे यह सब चलता रहता है और ज़िम्मेदार अधिकारी आँख बंद किये रहते हैं।

हाल ही में हाईकोर्ट द्वारा इन छुट्टा जानवरों को पकड़ने सम्बधी आदेश लखनऊ नगर निगम को दिए गए थे जिसके बाद सिर्फ खानापूर्ति के लिए एक दो दिन इन जानवरों की पकड़ा धकड़ी की गई थी किन्तु कुछ दिन बाद ही स्थिति जस की तस नज़र आने लगी। अब सवाल यह उठता है यदि हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निगम द्वारा आवारा पशुओं की पकड़ धकड़ करवाई गई थी तो कुछ दिन बाद ही फिर से उतनी ही संख्या में यह जानवर सड़को पर कैसे नज़र आने लगे? आखिर कौन है इसका जिम्मेदार क्या लखनऊ की जनता हमेशा इसी तरह से जानवरों के आतंक के बीच दहशत में जीती रहेगी या इस ख़बर का संज्ञान लेकर लखनऊ नगर निगम की नींद टूटेगी और वह इस पर कोई करवाई करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here