सरकार का इक़बाल खत्म हो चुका है। – शिवपाल यादव

0
187

 

लखनऊ (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) राजधानी में डबल मर्डर के बाद से विपक्षी पार्टियों ने कानून व्यवस्था पर मौजूदा सरकार को घेरने का मन बना लिया है यही वजह है कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव आज ठाकुरगंज स्तिथ मृतकों के आवास पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात करते हुए उनसे बातचीत की।

 

दो नौजवान बेटो मोहम्मद इमरान गाज़ी और मोहम्मद अरमान गाज़ी की मौत से टूटी उनकी मां ने शिवपाल यादव से मदद की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की। इस मौके पर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि ठाकुरगंज में दो भाइयों की हत्या बहुत ही दुःखद और गंभीर है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि नौजवानो को वापस तो नही लाया जा सकता है लेकिन कम से कम मारने वालो को फांसी की सज़ा होनी चाहिए। साथ ही कहा कि जान की कोई कीमत नही होती है जो मुआवज़ा मिला है वो न के बराबर है।

उन्होंने कहा कि कम से कम दोनो नौजवानों को एक करोड़ रुपये मुआवज़ा, नौकरी और सुरक्षा अभी देनी चाहिए। शिवपाल यादव ने मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था एक दम चरमराई हुई है, सरकार का इकबाल एकदम खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नही हुई है तभी अपराधियो के हौंसले इतने बुलंद हैं जो भी इसके जिम्मेदार अधिकारी हैं वह थानाध्यक्ष से लेकर सीओ समेत जो भी अधिकारी हैं उनपर कार्रवाई होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here