स्पाइन से संबंधित बीमारियों को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन:- कैनविज टाइम्स

0
2181

स्पाइन से संबंधित बीमारियों को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन:- कैनविज टाइम्स

लखनऊ। (वहांब उद्दीन सिद्दीकी) राजधानी के होटल क्लार्क अवध में एसएसआई स्पाइन आउटरीच प्रोग्राम 2019 का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ ऑर्थोपेडिक सर्जरी के जी यम यू के द्वारा किया गया। इस कोर्स का आयोजन डॉ विनीत शर्मा, विभागाध्यक्ष, ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग व डॉ आर एन श्रीवास्तव, हेड स्पाइन सर्जरी यूनिट, की अध्यक्षता में किया गया था। कोर्स के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ शाह वलीउल्लाह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है़ कि स्पाइन से संबंधित जटिल समस्याओं व बीमारियों के उपचार के बारे में नए सर्जनों को ट्रेनिंग दिया जाए। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश समेत अन्य के प्रदेशों से चिकित्सक शामिल हुए। एक्सपर्ट स्पाइन सर्जन ने अपने अपने विचार साझा करते स्पाई स्पाइन से संबंधित तमाम बीमारियों पर विस्तार से चर्चा किया और साथ ही विशेषज्ञों ने किस प्रकार इस बीमारि से बचा जाए उसके बारे में भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में स्पाइन की टीबी, बच्चो व वयस्को में होने वाले कमर दर्द के बारे में उचित सलाह दी गई।

एक्सपर्ट ने बताया कि 90 परसेंट कमर के दर्द को उचित सलाह व कसरत के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। केवल 10 परसेंट केसेस में सर्जरी की आवश्कयता होती है। इस आउटरीच कोर्स में लखनऊ व प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के 100 से अधिक स्पाइन व ओर्थपेडीक सर्जन ने शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here