बौखलाई दीदी को भगवान की बात करना भी खटकता है: पीएम मोदी

0
567

पश्चिम बंगाल। एक तरफ जहां पांचवें चरण का मतदान जारी है तो दूसरी तरफ चुनावी कसरत औऱ रैलियों का दौर भी लगातार चल रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल की तमलुक में रैली करते हुए ममता सरकार पर करारा प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा कि स्पीडब्रेकर दीदी ने चक्रवात पर भी राजनीति करने की कोशिश की, फानी के बाद मैंने ममता दीदी से फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन दीदी का अहंकार इतना ज्यादा है कि उन्होंने मुझसे बात नहीं की।

मोदी ने कहा कि मैं इंतजार कर रहा था कि दीदी मुझे वापस फोन करेगी, लेकिन उन्होंने नहीं किया। मैं आज भी बंगाल के अधिकारियों के साथ बैठक करना चाहता था, लेकिन दीदी ने मना कर दिया। लेकिन केंद्र की सरकार बंगाल के साथ खड़ी है, भारत ने जिस तरह से चक्रवात का मुकाबला किया है उसकी दुनिया में तारीफ हो रही है। पीएम मोदी ने बंगाल में ट्रिपल टी टैक्स की बात करते हुए कहा कि ट्रिपल टी टैक्स का मतलब तृणमूल टोलाबाजी टैक्स है। मोदी ने कहा कि नामपंथी, वामपंथी के बाद बंगाल में अब दमनपंथी सरकार चल रही है। मोदी ने कहा कि बंगाल में भगवान की बात करना भी दीदी को खटकता है और जय श्रीराम का नारा लगाने वालों को ममता बनर्जी जेल भेज रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here