टेन्ट व्यापारी का नौकर ही निकला लुटेरा।- कैनविज टाइम्स

0
382

 

सहादतगंज कैम्पल रोड पर हुई टेन्ट व्यपारी के घर लूट का मामला।

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी )राजधानी में कैंपल रोड पर स्थित न्यू वरदान टेंट हाउस के मालिक सत्य प्रकाश जैन के घर हुई सनसनीखेज लुट का पुलिस ने जल्द ही खुलासा कर दिया। इस लूट में पीड़ित के यहां काम करने वाले नौकर द्वारा ही अपने दो साथियों को साथ लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें डेढ़ लाख की नगदी व ढाई लाख का जेवर लुटेरे लूट कर भाग गए थे।

जिसके बाद सहादतगंज पुलिस की नींद उड़ गयी थी पुलिस ने पूरी रणनीति के साथ मुख्य बिंदुओं पर अपनी जाँच निर्धारित रखते हुए मात्र 24 घन्टे में ही पूरी घटना का खुलासा कर डाला तथा घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को लुटे गए ज़ेवर व नक़दी के साथ गिरफ़्तार कर लिया।
बताते चले की थाना सहादतगंज छेत्र के कैम्पल रोड पर 23 अक्टूबर की रात 12 बजे टेन्ट व्यपारी के यहाँ लुटेरों द्वारा धावा बोल कर चाकू की नोक पर दम्पत्ति को डरा धमका कर लगभग ढेड़ लाख रुपया नगद व ढाई लाख रुपये के ज़ेवर भी लुटेरे लूट कर फ़रार हो गए थे जिसकी एफआईआर दर्ज कर सहादतगंज पुलिस अपराधियो को घेरने में लग गयी थी। थाना प्रभारी निराज ओझा के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरक्षक श्रवण चन्द, उप निरक्षक तौहीद अहमद, आरक्षी संजीव, अभिषेक, मनोज, उमेश, अनिल, पूरन के द्वारा घटना का मात्र 24 घन्टे के अन्दर ही खुलासा कर घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों बहलोलपुर हरदोई निवासी मुराद पुत्र मुन्ना, दीपू सिंह पुत्र मलखान सिंह, विपिन पुत्र पप्पू को गिरफ़्तार कर कर लिया गया साथ ही इनके क़ब्ज़े से लुटा गया नक़दी व ज़ेवर भी बरामद कर लिया गया है।

जिसमे से विपिन पुत्र पप्पू थाना असिवन से एक मामले में पहले भी जेल जा चुका है। मुराद ने बताया कि मेरे द्वारा ही दीपू सिंह व विपिन को साथ ले कर इस लूट की योजना बनाई गई थी घटना वाली रात मैंने मालिक सत्य प्रकाश को विश्वास में ले कर घर की छत का दरवाज़ा जानबूझ कर खुला छोड़ दिया था फिर मैंने विपिन व दीपू सिंह को बुला कर घटना को अंजाम दे डाला।
सआदतगंज पुलिस की इस कामयाबी पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस की टीम को 10 हज़ार रूपए का नाम देने का एलान किया है। वही टेन्ट व्यपारी सत्य प्रकाश ने भी पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए अपनी ओर से पुलिस टीम को 5100 सौ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

वहीं लूट करने वाले लुटेरो को गिरफ्तार किए जाने की खुशी मे व्यापारियो ने एएसपी पश्चिम विकास चन्द त्रिपाठी और इन्स्पेक्टर सआदतगंज नीरज ओझा को फुलो के गुलदस्ते देकर और मालांए पहना कर उनका धन्यवाद कर पुलिस का उत्साह वर्धन किया। एसएसपी आवास के बाहर एकत्र हुए व्यापारियो ने एएसपी विकास चन्द त्रिपाठी का सम्मान करते हुए कहा कि पुलिस के इस कार्य की जितनी भी प्रशन्सा की जाए कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here