The Kashmir Files Box Office Day 13: अनुपम खेर स्टारर ने रचा इतिहास, 13 दिनों में कमाए 200 करोड़

0
152

The Kashmir Files Box Office: 200 करोड़ के पार पहुंची फिल्म, बना लिया एक और धमाकेदार रिकॉर्ड

The Kashmir Files ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए एक और बड़ा रिकॉर्ड कायम कर लिया है.

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) जितनी चर्चाएं बटोर रही है, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का दबदबा उतना ही बढ़ता जा रहा है. सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जमा हो रही है और यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आए दिन नए और धमाकेदार रिकॉर्ड कायम कर रही है. वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के 13वें दिन फिल्म की कमाई 200 करोड़ के पार पहुंच गई है. इसके साथ ही फिल्म ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.

धमाकेदार रिकॉर्ड के साथ 200 करोड़ पार

‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस करने और एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की खबर साझा की है उन्होंने लिखा- ‘#TheKashmirFiles ने 200 करोड़ रुपये का मार्क क्रॉस कर लिया है इसके अलावा ये फिल्म अक्षय कुमार की #Sooryavanshi के लाइफ टाइम कलेक्शन को भी पार कर चुकी है. वहीं, महामारी काल में रिलीज हुई फिल्मों में से ‘द कश्मीर फाइल्स’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी मूवी बन गई है. फिल्म ने अब तक 200.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है’
फिल्म का बजट पहले ही हो चुका वसूल

बता दें कि ऐसे ही कई और रिकॉर्ड्स कायम करने के साथ ही ‘द कश्मीर फाइल्स‘ का नाम बॉलीवुड के इतिहास में दर्ज हो गया है. खास बात ये भी है कि 11 मार्च को रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ महज 14 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी. ये फिल्म स्पाइडर मैन, सूर्यवंशी और 83 को पहले ही वीक में पीछे छोड़ चुकी है. इसके अलावा फिल्म की सक्सेस को देखने के बाद फिल्म मेकर्स ने इसे अन्य चार रीजनल भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब करने का फैसला किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here