वन्यजीव सप्ताह के तहत रोड शो का आयोजन

स्कूल के छात्रों ने वन्यजीवों की वेशभूषा में लोगों को किया जागरूक

0
418

पूरनपुर (कैनविज टाइम्स ब्यूरो ) – वन्यजीव सप्ताह के तहत रोड शो का आयोजन किया गया । टरक्वाइज वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी व पीलीभीत टाइगर रिजर्व के आपसी समन्वय से रोड शो का आयोजन करते हुए जन जागरण का कार्य किया गया । इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने विभिन्न प्रकार के वन्य जीवों जिसमें बाघ, हिरण, भालू, पक्षी आदि की वेशभूषा धारण करके जंगल के मार्गों से गुजरने वाले वाहनों के चालकों को वन से सम्बंधित नियमों से अवगत कराया । इसमें हाथों में थमें तख्तियां व नियम के बोर्ड लगाकर नियमों को समझाय गया ।

इसमें वनों से गुजरने वाले लोगों से यह अपील की गयी कि स्पीड को स्लो रखें, स्लो स्पीड इनजाय नेचर, स्पीड 3० किमी० , वनों में जलती बीड़ी सिगरेट ना फ़ेकें, जानवरों को कुछ खाने के लिए ना डालें, हमें संरक्षण चाहिये, वनों में हार्न का प्रयोग ना करें, वनों में म्यूजिक का प्रयोग ना करें आदि नियमों से अवगत कराया गया । इसमें मोटर साइकिल , कार , जीप, बस, ट्रेकटर, ट्रक आदि के चालकों को विस्तार से समझाया गया । इसका आयोजन पूरनपुर धनाराघाट मार्ग पर टाइगर रिजर्व के प्रथम वन वैरियर पर किया गया । कार्यक्रम के सफल संचालन में अध्यक्ष अख्तर मियां खान, मीनू बरकाती, रेहान, दिलशाद खां, उजैफ खां , गेंदन लाल, जगदीश, नेतराम के अतिरिक्त गुरू गोविन्द साहिब जू०हाई स्कूल के छात्रों का विशेष सहयोग रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here