यातायात नियमों का पालन करने को दिलाई गई शपथ

0
370

पूरनपुर (कैनविज टाइम्स ब्यूरो) – यातायात जागरूकता अभियान के अन्र्तगत अकाल एकेड़मी गोमती गुरूद्बारा स्कूल में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही नियमांें का पालने करने को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज सेवी संदीप खंण्डेलवाल ने किया। जिन्होने स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के वारें में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। नियमों के पालन करने से होने वाले फायदे को बताया। उन्होने कहा कि जीवन बड़ा अनमोल है।

हम लोगों को वाहन से यात्रा करते समय या वाहन को चलाते समय बड़ा सयाम बनाकर रखना चाहिये। यातायात नियमों का पालन करना चाहिये। इससें होने वाली दुर्घटनाओं पर विराम लगेगा। और आप भी सुरक्षित रहेगे और दूसरे भी सुरक्षित होगें। कार्यक्रम के अंत मंें सभी स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से रूबरू कराकर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक सिह गुलेरिया, रेहान खान भूपेंद्र सिह दलजीत सिह जगजीत सिह सुरेंद्र पाल बीएन प्रसाद अजय दास निधि रतन रूपिदर कौर शशिबाला आदि आदि उपस्थित रहे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here