PHOTOS: सोमवीर की दुल्हन बनीं इंटरनेशनल पहलवान विनेश फोगाट, 7 की जगह 8 फेरे लिए

0
517

कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) गुरुवार को पुरुष पहलवान सोमवीर राठी (Somveer Rathi) के साथ शादी के बंधन में बंध गई।

शादी समारोह विनेश के पैतृक गांव बलाली में चकाचौंध की बजाए पारम्परिक रीति-रिवाज और बिना देहज के संपन्न हुआ। शादी में विनेश ने गाजरी रंग का लहंगा पहना था, जबकि सोमबीर क्रीम रंग की शेरवानी में थे।

यह शादी समाज के लिए एक मिसाल भी कायम की दरअसल इस शादी में दुल्‍हन विनेश और दूल्‍हा सोमवीर ने सात की जगह आठ फेरे लिए। बता दें कि शादी में सात फेरे लिए जाते हैं, लेकिन विनेश और सोमवीर ने आठवां फेरा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ’ का संदेश देने के लिए लिया।

बताते चलें कि विनेश की तरह सोमवीर राठी भी पहलवान हैं और जींद के रहनेवाले हैं। इस शादी में विनेश की चचेरी बहन बबीता फोगाट के अलावा गीता फोगाट भी अपने पति पवन के साथ मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here