गाली देने से नाराज़ दोस्त ने दोस्त को गोली से उड़ाया मौत:- कैनविज टाइम्स

0
260

गाली देने से नाराज़ दोस्त ने दोस्त को गोली से उड़ाया मौत:- कैनविज टाइम्स

मृतक: फ़ाइल फ़ोटो

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) उत्तर प्रदेश की राजधानी एक बार फिर से बेखौफ अपराधी द्वारा किये गए हत्या जैसे अपराध से दाग़दार हो गयी।घटना अमीनाबाद थाना क्षेत्र की है जहाँ एक 30 वर्षीय युवक की गाली देने पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी जिसे उसकी ही दुकान पर काम करने दिवेश द्वारा तुरंत ही लहुलुहान अवस्था मे बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकमंडी मोलवीगंज मे रहने वाले 30 वर्षीय विपिन सोनकर की प्रताप मार्केट के पास पूड़ी की दुकान थी।

बताया जा रहा है बृहस्पतिवार की रात 10:30 बजे बताशे वाली गली मे रहने वाले जितेन्द्र शुक्ला लालू से विपिन का किसी बात को लेकर जूते वाली गली के पास झंगड़ा हुआ तो जितेन्द्र शुक्ला लालू की माँ बीच बचाव कराने लगी जिस पर विपिन ने लालू की माँ को गाली दे दी।

माँ को गाली देने से नाराज़ जितेंद्र शुक्ला लालू ने अपना आपा खो दिया और उसने बिना कुछ सोंचे समझे ही विपिन सोनकर को गोली मार दी। जिससे विपिन सोनकर घायल हो कर वही गिर पड़ा। लोगो द्वारा घायल विपिन को बलरामपुर हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। हत्या की सनसनी खेज़ घटना के बाद क्षेत्र मे तनाव फैल गया। विपिन की मौत की ख़बर फैलते ही सैकड़ो की तादाद में लोग बलरामपुर हॉस्पिटल में जमा होकर हंगामा करने लगे भीड़ में शामिल महिलाओं व युवाओं ने अस्पताल में कुर्सियां व गमले फेंक कर तोड़ दिए जिसके बाद उग्र लोग सड़क पर आ कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर कई थानो की पुलिस के साथ साथ ए.एस.पी. विकास चन्द त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और हंगामा कर रहे लोगो को किसी तरह समझाने का प्रयास किया गया। वही घटना के बाद अमीनाबाद पुलिस तत्काल हरकत मे आई और हत्या आरोपी जितेन्द्र शुक्ला लालू को कुछ ही देर मे गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी जितेन्द्र शुक्ला लालू पहले भी जेल जा चुका है तथा मृतक विपिन सोनकर और हत्या आरोपी जितेन्द्र शुक्ला लालू आपस मे दोस्त थे गुरूवार की रात भी दोनो एक साथ बैठ कर शराब पी रहे थे तभी किसी बात को लेकर दोनो मे झगड़ा हुआ और बात यह तक पहुँच गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here