ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने की अपनी विस्तार योजना की घोषणा

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने 2029 तक देश भर में 50 नए स्टोर खोलने की महत्वाकांक्षी योजना की रूपरेखा तैयार

● 10 जुलाई को रायबरेली में नए फ्रेंचाइजी स्टोर का होगा शुभारम्भ, अयोध्या और खलीलाबाद में भी शीघ्र खुलेगा फ्रेंचाइजी स्टोर

लखनऊ। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने शनिवार को गोमती नगर स्थित होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया कि ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने वृहद पैमाने पर होने वाले विस्तार की योजनाओं की घोषणा की है। ऐश्प्रा के मुताबिक अगले 5 वर्षों में अपने 50 स्टोर खोलने की महत्वाकांक्षी योजना है। विकास और उत्कृष्टता के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप, ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने 2029 तक देश भर में 50 नए स्टोर खोलने की महत्वाकांक्षी योजना की रूपरेखा तैयार कर ली है। इस विस्तार अभियान का उद्देश्य विभिन्न शहरों और क्षेत्रों में ग्राहकों के लिए ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के उत्कृष्ट आभूषण और कस्टमर सर्विस को पहुंचाना है। कंपनी ने इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में पहले ही महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। 10 जुलाई को रायबरेली में नए फ्रेंचाइजी स्टोर का शुभारम्भ होगा और शीघ्र ही अयोध्या और खलीलाबाद में भी फ्रेंचाइजी स्टोर खोला जाएगा। ये नए स्टोर बाजार में ऐश्प्रा की उपस्थिति को और मजबूत करेंगे और कंपनी के प्रीमियम आभूषणों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मददगार साबित होंगे। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के चेयरमैन अतुल सराफ ने इस वृहद विस्तार के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि हम इस बड़े विस्तार को लेकर उत्साहित हैं, जो हमें नए शहरों में ग्राहकों तक अपने उत्कृष्ट आभूषण और असाधारण कस्टमर सर्विस पहुंचाने में सक्षम बनाएगा। हमारा उद्देश्य ऐश्प्रा के सुंदर शिल्प कौशल को ग्राहकों के एक व्यापक आधार तक पहुंचाना है। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के वैभव सराफ ने अपने एक्सपेंशन प्लान रणनीति में प्रौद्योगिकी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी हमारे बिजनेस को बढाने की रणनीति का आधार है। एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की मदद से आज हम 100 फ्रेंचाइजी के डेटा को मात्र एक क्लिक में कुशलतापूर्वक मैनेज करने में सक्षम हैं। सौमित्र सराफ ने रणनीतिक रूप से प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रणनीतिक रूप से टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने पर हमारा ध्यान हमें एक बेजोड़ कस्टमर एक्सपीरियंस देने में मदद करता है। इससे हम ज्वैलरी इंडस्ट्री में कस्टमर सर्विस के लगातार नए बेंचमार्क स्थापित करने में सफल हो रहे हैं। बतातें है कि ऐश्प्रा के गोरखपुर में दो स्टोर उपलब्ध हैं। इसके अलावा पडरौना, बस्ती, देवरिया, लखनऊ, बलिया और आज़मगढ़ में फ्रेंचाइजी स्टोर्स उपलब्ध है। विशेष रूप से इलीट क्लास कस्टमर्स के लिए लखनऊ में ऐश्प्रा ज्वेलरी बुटीक भी मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here