क्रयोन किड्स प्री स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना 10वां वार्षिकोत्सव

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं के ग्रैंड मदर फादर को ही बनाया मुख्य अतिथि

लखनऊ। इंदिरा नगर स्थित क्रयोन किड्स प्री स्कूल ने रविवार को गोमती नगर के ऊर्दू अकादमी सभागार में अपना 10वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। क्रयोन किड्स प्री स्कूल के 10वें वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि छात्र छात्राओं के ग्रैंड मदर फादर को बनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के बाद गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे छात्र छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसमें स्कूल के मुताबिक ढाई साल से 04 साल तक के नन्हे बच्चों ने फिल्म दर्द का रिश्ता के गाने “कौन हूँ मैं क्या नाम है तेरा” पर शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रधानाचार्या नमिता सिंह ने प्रारम्भिक शिक्षा की आवश्यकता और बच्चों के समग्र व्यक्तित्व के विकास के लिए वार्षिकोत्सव के महत्व पर जोर दिया।
उन्होने कहा कि नन्हे बच्चों को मंच पर लाकर उनसे परफार्मेंश कराने से उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होने कहा कि जब बच्चे शुरूआती दौर में ही मंच पर आने लगते है तो बच्चों के अंदर की झिझक व संकोच खत्म हो जाता है और उनकी प्रतिभा दिन पर दिन निखरने लगती है, उनके अंदर का आत्मविश्वास मजबूत होता है। उन्होने कहा कि यही नन्हे मुन्ने बच्चे हमारें देश का भविष्य है, जिसको ध्यान में रखकर एवं बच्चों के समग्र व्यक्तित्व के विकास के लिए स्कूल के द्वारा भव्य स्तर पर वार्षिकोत्सव का आयोजन कर उन्हे मंच उपलब्ध कराया गया। प्रधानाचार्या नमिता सिंह ने कहा कि स्कूल के 10वें वार्षिकोत्सव पर छात्र छात्राओं के ग्रैंड मदर फादर को ही मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया एवं इस मौके पर महिला सशक्तिकरण के एक गीत पर माताओं का नृत्य प्रदर्शन और फिल्म नागिन के रीमिक्स गीत मेरा दिल ये पुकारें आजा पर पूर्व छात्रों द्वारा नृत्य प्रस्तुति भी दी गई। वार्षिकोत्सव में प्रधानाचार्या नमिता सिंह समेत स्कूल का स्टाफ एवं छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here