नवयुग कन्या महाविद्यालय में संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। अभ्युदय भारत ट्रस्ट व आचार्य शंकर भारत उद्भासक मंडल द्वारा हिन्दवी साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह नवयुग कन्या महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक विशाल शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रचार प्रमुख सौरभ मिश्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय ने की। प्रो मंजुला उपाध्याय ने नारी सम्मान व राष्ट्र के प्रति संकल्पित होने का आह्वान किया। इसके बाद महर्षि वाल्मीकि रामायण व पूज्य स्वामी विवेकानंद पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसमें प्रथम सिद्धार्थ चतुर्वेदी, द्वितीय आयुषी सिंह, तृतीय रशिता सिंह, चतुर्थ हर्ष कुमार तथा पांचवें स्थान पर जय सिंह रहे। साथ ही स्वामी विवेकानंद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रशिता सिंह, द्वितीय सिद्धार्थ चतुर्वेदी, तृतीय महेन्द्र प्रताप, चतुर्थ दिव्यलता मौर्या तथा पांचवा पुरस्कार अर्पित कटियार को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त 100 अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here