ठाकुर गंज स्थित कल्याणगिरी मंदिर से निकली भव्य शिव बारात

0
265

 

बम बम भोले नाम से गूंज उठा ठाकुरगंज क्षेत्र भक्तों ने जमकर लगाया जयकाराल

लखनऊ ।महाशिवरात्रि का पावन पर्व हम सबके लिए बड़ा खास होता है कहा जाता है कि इसी दिन भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था और उनके विवाह का सजीव चित्रण कैसा होगा अगर आपको ये जानना है तो पुराने लखनऊ के ठाकुर गंज स्थित कल्याणगिरी मंदिर की ओर जरूर रुख कीजिए क्योंकि यहां कई वर्षों से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य शिव बारात का आयोजन होता आ रहा है जिसमे लाखों की संख्या में श्रद्धालु समिलित होते हैं इतना ही नहीं इस मौके पर क्लायनगिरी मंदिर से मनकामेश्वर मंदिर तक के पूरे रास्ते में श्रद्धालुओं द्वारा फलों का वितरण भी किया जाता है।

ऐसा ही मनमोहक नजारा 18 मार्च 2023 को भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दिखाई दिया।इस दिन सुबह से ही लोगों का कल्याणगिरि मंदिर परिसर में आना प्रारंभ हुआ फिर शिव पूजा के बाद भव्य बारात का आयोजन हुआ जिसमे हाथी,घोड़े औघड़ के साथ साथ महिलाओं का हुजूम दिखाई दिया और तो और भोले बाबा के भक्तों का उत्साह तो सातवें आसमान पर दिखाई दिया मानो वास्तव में वो भोले बाबा के बाराती हो कहा ये भी जाता है के इस बारात में शामिल होने वाली कुंवारी कन्या को मन चाहा वर भी प्राप्त होता है।इस भव्य आयोजन में ठाकुरगंज पुलिस भी मुस्तैद दिखाई देती है उपस्थित रहे ठाकुरगंज थाना प्रभारी व एसआई कुलदीप यादव व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे कल्याण गिरी मंदिर से सभी भक्तो को सुरक्षित ले जाने और वापस लाने की जिम्मेवारी को वो बखूबी निभाती है यातायात की व्यवस्था को भी दुरुस्त रखना उसकी जिम्मेवारी होती है जिसे भी वो अच्छी तरह संपन्न कराती है।बाबा की बारात को देखने के लिए सड़क से ले कर घर की छतों पर लोगों का हुजूम दिखाई देता है बारात में शामिल देवी देवता का चित्रण भी यहां सजीव नजर आता है।बड़ा मनमोहक होता है ये सफर जिसकी गवाही हर वो इंसान देता है जो इस दृश्य से वाकिफ होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here