सरस्वती बालिका विद्या मंदिर ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● विभिन्न खेलों व प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा हुए सम्मानित

लखनऊ। जानकीपुरम स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर ने रविवार को सरस्वती बालिका विद्या मंदिर परिसर में अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिव कुमार शर्मा विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के मंत्री, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र बाबू प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश रहे। वहीं इस मौके पर अच्छे लाल सोनी पूर्व सभापति संगीत नाटक अकादमी, ममता जिंदल वरिष्ठ समाज सेविका, रजनीश पाठक प्रांतीय सेवा संयोजक प्रमुख, विद्या भारती के मंत्री हरेंद्र, उमाशंकर क्षेत्रीय बालिका प्रमुख भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया।
वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के तीन कक्ष का लोकार्पण भी किया गया। जिसके बाद विभिन्न खेलों व प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो को पुरस्कृत किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गीत, नृत्य, संस्कार पर आधारित नाटक, पिरामिड, विभिन्न राज्यों के नृत्य बंगाली, गुजराती, राजस्थानी व उत्तर प्रदेश के नृत्य, कृष्ण के जीवन की लीलाओं की प्रस्तुति, कृष्ण जन्म, कंस वध, भरतनाट्यम, राम दरबार की प्रस्तुति, हनुमान की झांकी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम प्रधानाचार्या सुधा तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। वही इस मौके पर राजेन्द्र सिंह, रामसागर, नीरज, मिथिलेश, गौरव गोयल, अभिषेक त्रिपाठी, हर्ष केशरी, नीरज शुक्ला, निरुपमा, कोषाध्यक्ष उमा व्यास व प्रबंधक शरद जैन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here