तीन दिवसीय 40वें श्री श्याम निशानोत्सव का शुभारम्भ आज, पहुँची बाबा श्याम की छवि

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● 23 फरवरी को निकलेगी श्री श्याम सतरंगी ध्वजा यात्रा

लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से ऐशबाग के तिलकनगर पुण्यस्थली अग्रसेन पार्क में मंगलवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय 40वें श्री श्याम निशानोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है। हजारों भक्तों को बाबा श्याम का दिव्य एवं सर्व सुलभ दर्शन करवाने के लिए देर रात तक व्यवस्था पूर्ण कर ली गई। सोमवार को बाबा श्याम की छवि(शीश) दिल्ली से लक्ष्मणनगरी चारबाग स्टेशन पहुंची। जहां शीश के दानी की छवि के भव्य स्वागत के लिए सैकड़ों संख्या में श्याम भक्त मौजूद थे।
मंडल के मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि चारबाग से श्याम छवि को ऐशबाग तक कार से लाया जाएगा। ऐशबाग से श्याम प्रेमी श्रवण अग्रवाल अपने सिर पर बाबा श्याम का शीश रखकर हारे के सहारे की जय हो, कलयुग के अवतारी की जय हो जयकारे के बीच, ढोल नगाड़ों की धुनों पर नाचते गाते, रंग गुलाल उड़ाते और पुष्प वर्षा करते हुए सैकड़ों महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे मंडल कार्यालय तिलक नगर के ओर चल पड़े, जहां इसे एक दिन के विश्राम कराया जाएगा। बताया कि 21 व 22 फरवरी को खाटू श्याम के भव्य दरबार में बाबा की यही छवि भक्तों के दिव्यदर्शन के लिए सुशोभित की जाएगी। इस बार दो दिवसीय सांवरे की महफिल में चार चांद लगाने के लिए पंजाब के विशाल शैली, कोलकाता के विकास कपूर, कानपुर कुमार मुकेश और श्री धाम वृंदाक्न बरसाना की साध्वी पूर्णिमा श्याम भजनों की सरिता से भक्तों को सराबोर करने लखनऊ आ रही है। 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे श्री श्याम सतरंगी ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here