नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय में राजत्व दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● निबंध प्रतियोगिता में ज्योति शिखा शुक्ला व सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन में कशिश सिड्डीकी को मिला प्रथम पुरस्कार

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में एक भारत श्रेष्ठ भारत तत्वावधान के अंतर्गत राजत्व दिवस सोमवार को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि असीम अरुण मंत्री समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ललित कला अकादमी के गिरीश मिश्रा, प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना एवं भातखंडे संगीत संस्थान सम विवि की पूर्व डीन कुमकुम धर मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने किया। उन्होने कहा कि भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना जो 31 अक्टूबर 2015 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुरू की गई थी। इसमें महाविद्यालय को जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय पासीघाट अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के साथ सायुज्य किया गया है।

भारत की विविधता से छात्राओं को परिचित करने के लिए ये महाविद्यालय सायुज्य महाविद्यालय के साथ आभासी मंच से जुड़कर सस्यक नामक शृंखला के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम कराता है। मुख्य अतिथि असीम अरुण ने कि इस तरह के आयोजनों से आज की पीढ़ी को अपने देश की संस्कृति एवं रीति रिवाजों को समझने का अवसर मिलता है। उन्होने कहा कि ऐसी योजना बनाई जाएगी क़ि यहाँ की छात्राएँ अरुणाचल प्रदेश का तथा वहाँ के विद्यार्थी उत्तर प्रदेश का सांस्कृतिक भ्रमण कर सकें। गिरीश मिश्र ने कहा की भारत विविधताओं का देश है समृद्ध सांस्कृतिक पक्ष का वहन करता है। प्रोफेसर कुमकुम धर ने कहा के देश में विभिन्न प्रकार के नृत्य शैली एवं गायन शैली हमें अतीत से न केवल जोड़ती हैं बल्कि हमारा भरपूर मनोरंजन भी करती हैं। इस अवसर पर भारतीय विविधता में एकता विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में ज्योति शिखा शुक्ला को प्रथम, निशी शुक्ला को द्वितीय तथा अवंतिका मौर्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वर्ष पर्यंत आयोजित कार्यक्रमों के आधार पर सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन में कशिश सिड्डीकी को प्रथम, सुखमीत वाधवा को द्वितीय और आकृति रतनम को तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का सफल ,कुशल संचालन एक भारत श्रेष्ठ भारत की प्रभारी डाक्टर पूनम वर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here