बैक्सन होम्योपैथिक उत्पादों एवं परामर्श के एक्सक्लूसिव शोरूम का हुआ उद्घाटन, लखनऊ में खुला पहला शोरूम

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● 05 वर्षों में 50 बैक्सन एक्सक्लूसिव शोरूम खोलने का लक्ष्य

लखनऊ। बैक्सन ग्रुप के द्वारा बताया गया कि बैक्सन्स होम्योपैथी गुणवत्तापूर्ण होम्योपैथिक दवाओं के उत्पादन, होम्योपैथिक उपचार के साथ साथ होम्योपैथिक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है। बैक्सन ग्रुप ने जो उन्नति देखी है वह होम्योपैथी की मजबूत विरासत के कारण है जिससे यह ब्रांड बना है। डॉ एस पी एस बक्शी प्रसिद्ध होमियोपैथ डा कृपाल सिंह बक्शी के पुत्र हैं डा बक्शी इस ग्रुप के संस्थापक और सीएमडी हैं। वे केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने 18 वर्षों से हमारे देश में होम्योपैथिक शिक्षा को सक्रिय रूप से नियंत्रित किया है। बैक्सन ग्रुप बहुमुखी संगठन है जिसका दृष्टिकोण स्थानीय समुदायों के लिए सेवाओं और सुविधाओं के नए और बेहतर मानकों को पेश करते हुए सभी को ध्यान में रखते हुए केंद्रित है। रविवार को डा बक्शी दिव्यांश होमियो स्टोर के सहयोग से प्रियदर्शिनी कॉलोनी में अपने एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन किया है। डॉ बक्शी ने इस मौके पर कहा कि बैक्सन होम्योपैथी आज हमारे देश के हर कोने तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है। होम्योपैथी जनता के बीच पहला प्राथमिक इलाज बने क्योंकि इसका कोई साइड इफेक्ट नही होता, सुरक्षित व प्राकृतिक है व बहुत सस्ती दवाईयाँ होती हैं। होम्योपैथी के लाभ को घर घर फैलाने एवं सेवाओं के दायरे का विस्तार करने के उद्देश्य से लखनऊ में पहला एक्सक्लूसिव शोरूम खोला गया है। होम्योपैथिक प्रेमियों की रुचि को देखते हुए एवं आसानी से पहुंच के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसका कारण हमारे देश में होम्योपैथी की बढ़ती मांग है। आज हमारे देश में 250 होम्योपैथिक कॉलेज हैं जिसमें ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कोर्सिस शामिल हैं। उत्सुक होम्योपैथी अनुयायियों के साथ सहयोग करने की उम्मीद के साथ अगले 05 वर्षों में 50 होम्योपैथिक एक्स्क्लुसिव शोरूम देशभर में खोलने की योजना है जिसमें बैक्सन की दवाइयाँ व अन्य होम्योपैथिक उत्पाद उपलब्ध होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here