मोबाइल चोरी करने वाले पाँच युवको को आशियाना पुलिस ने पकड़ा, बरामद किए चोरी के 18 मोबाइल

कैनविज टाइम्स/ धीरेन्द्र मिश्रा

लखनऊ। डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन एवं एडीसीपी एस0 एम0 कासिम आव्दी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पूर्वी पुलिस को लगातार सफलताए प्राप्त हो रही है। जिसमें आशियाना थाने की पुलिस ने पांच शातिर अभियुक्तो को पकड़ने के साथ ही 18 चोरी के मोबाइल बरामद किये। इसको लेकर एडीसीपी ईस्ट कार्यालय पर गुरूवार को प्रेसवार्ता का आयोजन एडीसीपी एस एम कासिम आव्दी ने किया। जिसमें उन्होने बताया कि आशियाना क्षेत्र के अन्तर्गत पावर हाउस के पास स्थित टैम्पू स्टैण्ड पर शाम 04 बजे के आसपास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिस पर वाहन चेकिंग के दौरान दो पहिया सवार लोगो को संदिग्धता के आधार पर रोक कर चेक किया गया तो पांच लोग संदिग्ध अवस्था में मिले। जिसमें एक मोटर साइकिल पर तीन लोग और एक स्कूटी पर दो लोग सवार थे। जिनकी संदिग्धता के आधार पर तलाशी ली गई तो सबके पास से कुल 18 चोरी के मोबाइल बरामद किए गए। जिसमें पकड़े गए अभियुक्त विशाल गुप्ता(22) पुत्र राम कुमार गुप्ता के पास से एक सैमसंग का नीले रंग का मोबाइल, सैमसंग का क्रमी कलर मोबाइल, रेडमी का एक मोबाइल व चौथा विवो का सफेद रंग का मोबाइल बरामद हुआ। दूसरे अभियुक्त नितिन मौर्य(23) पुत्र स्व अशोक मौर्य के पास से सैमसंग, मोटोरोला व विवो के कुल तीन फोन बरामद हुए। तीसरे अभियुक्त अमित रावत(23) पुत्र स्व राजाराम रावत के पास से कुल चार फोन बरामद हुए। चौथे अभियुक्त कुशल मेघानी(19) पुत्र अनील मेघानी के पास से चार फोन बरामद हुए एवं तरूण कुमार(19) पुत्र पुरूषोतम कुमार के पास से कुल चार फोन बरामद हुए। इंस्पेक्टर आशियाना परमहंस गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए पांचो अभियुक्तो के पास से कुल 18 मोबाइल बरामद किए गए है। पकड़े गए अभियुक्तो से बरामद मोबाइल के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि उन्होने यह सारे फोन विभिन्न स्थानो से चुराये है। जिसमें थाना हाजा पर पूर्व में पंजीकृत मुकदमें में चोरी किए गए मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई एवं पकड़े गए अभियुक्तो के द्वारा प्रयोग की जा रही मोटर साइकिल का कोई कागज ना दिये जाने के कारण उसे सीज किया गया। बरामद मोबाइलो के आधार पर आशियाना थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here