राधाग्राम मिश्री बगिया में हुई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई:- कैनविज टाइम्स

0
1591

राधाग्राम मिश्री बगिया में हुई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई:- कैनविज टाइम्स

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीकी) उत्तर प्रदेश की राजधानी में नगर निगम जोन 6 में एक बार फिर कड़ी कार्रवाई हुई। जिसके अंतर्गत नगर निगम जोन 6 के अंतर्गत आने वाले वार्ड मल्लाही टोला प्रथम के राधाग्राम मिश्री बगिया में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस क्षेत्र में जोन 6 की नगर निगम टीम व स्थानीय पुलिस ने मिलकर उक्त क्षेत्र से समस्त स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया तथा दोबारा फिर से उस स्थान पर अतिक्रमण की स्थिति न उत्पन्न होने पाए इसके लिए थाना ठाकुरगंज को सूचित किया गया है। वही वार्ड कन्हैया माधवपुर प्रथम में दिनांक 17/12/ 2019 को प्रस्तावित कुर्की के दृष्टिगत सत्येंद्र बाबा भवन संख्या 544/3269 बरौरा हुसैन बाड़ी जिस पर ₹813702 बकाया था, जिसका भुगतान अब तक नगर निगम को प्राप्त नहीं हुआ था जिसके बाद डुगडुगी बजाकर मुनादी करवाई गई। इसके अलावा वार्ड बालागंज में स्थित एक देसी शराब की दुकान पर दुकानदार द्वारा प्लास्टिक के गिलास का उपयोग कर शराब परोसने के मामले में दुकान को सील कर दिया गया जिसके बाद कार्यालय पर आकर दुकान स्वामी द्वारा ₹20000 का जुर्माना जमा किया गया तथा दोबारा प्लास्टिक के गिलास का प्रयोग ना किए जाने की हिदायत के साथ उसकी सील खोल दी गई। यह कारवाई जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में कर अधीक्षक चन्द्र शेखर द्वारा की गई इस अभियान में अब्दील ज़हरा, अमृता सिंह, राजस्व निरीक्षक मधुरेश कुमार, सफ़ाई एंव खाद्य निरीक्षक कु. सरोज, मोहसिन रज़ा, मो.शुएब, नगर निगम परिवर्तन दल ई.टी.एफ़. शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here