अधिवक्ताओं ने डीएम के खिलाफ खोला मोर्चा

0
378

पीलीभीत (कैनविज टाइम्स ब्यूरो) – जिले के अधिवक्ताओं ने आज जिलाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए डीएम के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही न्यायिक कार्यों से भी डीएम के न्यायालय से पांचवे दिन भी निवृत्त रहे हैं। शुक्रवार को तीनों बार के अधिवक्ता संयुक्त बार कैंम्स में एकत्र होकर एक आवश्यक बैठक की और वहां से सेंट्रल बार के अध्यक्ष शिव शर्मा के नेतृत्व में सभी अधिवक्ता कलेक्ट्रेट की ओर जुलूस की शक्ल में निकल पड़े।

अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का घोर आरोप लगाते हुए, पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही सभी अधिवक्ता आज पांचवा दिन डीएम के न्यायालय का बहिष्कार करते हुये हड़ताल पर भी रहे। सेंट्रल बार के अध्यक्ष ने बताया कि 1 अक्टूबर से सभी अधिवक्ता कलेक्टर न्यायालय का बहिष्कार कर रहे हैं और फिर शासन डीएम के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रहा है। जिलाधिकारी के न्यायालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है ऐसे भ्रष्ट जिलाधिकारी को इस जिले में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसके अलावा भी डीएम ने बाहर के लोगों को बुलाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया।

इस मौके पर संयुक्त बार के अध्यक्ष किशनलाल, सिविल वार के अध्यक्ष अजय सक्सेना, अवधेश मिश्रा ,धीरेंद्र मिश्रा ,अशोक शर्मा, अखिलेश शर्मा ,महेश शर्मा ,अमरजीत सिह सोनू ,नसीम खान, अरुण मिश्रा ,हरीश कुमार गंगवार ,मनोज सक्सेना ,विवेक अवस्थी ,देवेंद्र कुमार, निशांत सिह आदि काफी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here